उज्जैन : पर्यावरण संरक्षण समिति, उज्जैन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे से भेंटकर पर्यावरण हित से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
1. विश्व विद्यालय में उचित स्थानों पर वर्षाकाल में पौधारोपण एवं उनकी सुरक्षा तथा रखरखाव की संतोषजनक व्यवस्था की जावे.
2. विश्व विद्यालय के अधीनस्थ समस्त भवनों की छतों पर रुफ वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाकर वर्षा जल भूमिगत जल स्त्रोत तक पहुँचाया जावे.
3. पेट्रोल की बचत, स्वास्थ्य तथा वायु प्रदूषण नियंत्रण को इष्टिगत रखते हुए कृपया सप्ताह में एक दिन सभी को (स्टाफ तथा विद्यार्थी) सायकल द्वारा अथवा पैदल आना सुनिश्चित करें.
4. देवी देवताओं की मूर्तियों का निर्माण मिट्टी से करने एवं विसर्जन स्वयं के घर पर गमले, बगीचे अथवा शासन द्वारा निर्धारित स्थल पर करने संबंधी सूचना विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण हित में जारी करने का सादर अनुरोध है.
5. व्यर्थ अनुपयोगी वस्तुओं का पुनरूपयोग किया जाकर कृपया कबाड़ से जुगाड़ का संदेश प्रचारित कर विश्व विद्यालय को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उत्कृष्ट स्वरुप प्रदान करने का निवेदन है.
कुलानुशासक शैलेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताता कि, कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विक्रम विश्वविद्यालय में रासेयो स्वयंसेवकों एवं विभिन्न विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से इन सभी बिंदुओं पर कार्य करने का आश्वासन समिति के पदाधिकारियों को दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विमल गर्ग, सचिव डॉ प्रतिमा जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश चित्तौड़ा सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments