भोपाल : भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य परिषद के निर्वाचन दिनांक 12 जुलाई 2021 को भोपाल में सम्पन्न हुए।
भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य मुख्य आयुक्त एवं राज्य उपाध्यक्ष के पद पर निर्धारित संख्या से अधिक सदस्यों ने नामांकन भरा था किन्तु दिनांक 12 जुलाई 2021 को अनेक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के पश्चात निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।मध्यप्रदेश राज्य अध्यक्ष के पद पर श्री इन्दर सिंह जी परमार स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नामांकित किये गये तथा निर्वाचन में विधायक श्री पारसचन्द्र जैन राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। श्री प्रकाश चित्तोड़ा (उज्जैन), श्री रमेश अग्रवाल (इन्दौर), श्री ओमप्रकाश गुप्ता (मुरैना), श्री तुकाराम दुर्गे (छिंदवाड़ा), श्री तरूण अग्रवाल (शिवपुरी), श्री अजय मिश्रा, श्री विराम जैन (सतना), श्रीमती मीना डागोर (इन्दौर), श्रीमती लता वानखेड़े (सागर) एवं श्रीमती दीपिका बैरागी (मंदसौर) निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ उज्जैन के जिला अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन), जिला मुख्य आयुक्त श्री रमेशचन्द्र शर्मा, राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया, उज्जैन जिला सचिव श्री रामसिंह बनिहार, श्री रामेश्वर देपत्त, श्रीमती अनुभूति सिंह, श्री अनिल सक्सेना एवं श्री प्रदीप व्यास आदि द्वारा प्रदेश के निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
Comments