राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 122वीं आभासी संगोष्ठी में बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर व्याख्यान लोकमान्य तिलक और उनका भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा(राष्ट्रीय अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख एवं डॉ. हरिसिंह पाल तथा अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी इन्दौर एवं मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) होंगे। विशेष अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. सुनीता मंडल एवं डॉ. शिवा लोहारिया रहेगी। संगोष्ठी के आयोजक डॉ. बाला साहेब तोरस्कर, संयोजक डॉ. रश्मि चौबे एवं संचालक डॉ. मुक्ता कौशिक होगी।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. विमलकुमार जैन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्वशी उपाध्याय, डॉ. ममता झा, श्रीमती गरिमा गर्ग, इला जायसवाल, डॉ. कृष्णा आचार्य एवं अध्यक्षता डॉ. चेतना उपाध्याय करेगी। काव्य गोष्ठी का विषय बरसात में हरियाली : वृक्षारोपण - पर्यावरण पर कविता प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय का सम्मान पत्र एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र हरियाली अमावस्या की संगोष्ठी पर दिये जायेंगे।
Comments