नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 121वीं आभासी संगोष्ठी में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती अवसर पर व्याख्यान मुंशी प्रेमचंद कथा साहित्य : सांस्कृतिक - राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में। 31 जुलाई सायं 5 बजे आयोजन होगा। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव के जन्मदिवस पर बधाई शुभकामनाएं प्रदान की जावेगी।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. प्रभु चौधरी एवं मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अध्यक्षता डॉ. बालासाहेब तोरस्कर करेंगे। विशिष्ट वक्ता श्रीमती उर्वशी उपाध्याय, डॉ. सुरेखा मंत्री तथा आयोजक श्रीमती सविता इंगले, संयोजक श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, संगोष्ठी संचालक डॉ. रश्मि चौबे रहेगी।
Comments