Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए

सामग्री के लिए म.प्र. के उद्योगों को प्राथमिकता दें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल निगम के संचालक मंडल की बैठक ली भोपाल : मंगलवार, अगस्त 31, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल जीवन मिशन सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश के घर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुँचाया जाएगा। योजना में प्रयुक्त होने वाले पाइप और अन्य सामग्री तथा कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। ठेकेदार कमतर गुणवत्ता का पाइप और सामग्री न लगा पाएं इसके लिए सतत मॉनीटरिंग एवं क्रॉस चैक सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अभियान में शासकीय कार्यों में उपयुक्त होने वाली सामग्री के लिए प्रदेश के उद्योगों को प्राथमिकता दी जाए। सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की 19वीं बैठक ले रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी...

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजातियों का प्रदेश के संसाधनों पर बराबर का अधिकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शासकीय भर्तियों की परीक्षा के लिए युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण श्रमोदय, ग्रामोदय और एकलव्य विद्यालयों में सीटें होंगी आरक्षित पुलिस अब अपराध दर्ज करते समय जाति का उल्लेख नहीं कर सकेगी घुमक्कड़ जनजातियों की संस्कृति पर संग्रहालय स्थापित होगा जनजातियों के सम्पूर्ण कल्याण के लिए घुमंतु तथा अर्द्धघुमंतु मंत्रालय बनाया जाएगा जनजातियों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के सभी प्रयास जारी मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुई विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति पंचायत भोपाल : मंगलवार, अगस्त 31, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनजातियों का मध्यप्रदेश के सभी संसाधनों पर बराबर का अधिकार है। यह समुदाय विकास और उन्नति करे और प्रदेश की प्रगति में बराबर की भूमिका निभाए, इसके लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। इन जनजातियों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जाएंगे। इस क्रम में इन जनजातियों के विद्यार्थियों के लिए श्रमोदय विद्यालय, ग्रामोदय विद्यालय और एकलव्य विद्यालयों में सीटें आरक्षित की जाएंगी। छात्रावासों में भी इन विद्यार्थियों के लिए स्...

विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को को.ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में मतदान प्रक्रिया में संशोधन करने विषयक पत्र लिखा

उज्जैन, सोमवार, 30 अगस्त, 2021 । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को को.ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में मतदान प्रक्रिया में संशोधन करने विषयक पत्र लिखा, जिसमें उन्होने लिखा है कि, गत दिवस विक्रमादित्य सह. साख संस्था, उज्जैन जो कि सहकारिता विभाग से पंजीकृत होकर संचालक मंडल के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में ट्रस्टी सदस्य या संचालक मंडलों के चुनाव में अभी तक यह प्रक्रिया है कि, जितने उम्मीदवार चुनाव लडते है उनमें से एक या दो उम्मीदवारों को भी मतदाताओं द्वारा मत दिया जाता है तो वह वैध मत के रूप में मान्य किया जाता है जबकि संस्था के कुल संचालक मंडलों के मान से मतपत्र पर मतदाता द्वारा समस्त उम्मीदवार को मत डालने पर ही मतपत्र वैध मान्य किया जाना चाहिए। उदाहरणार्थ कुल 09 संचालक सदस्यों के लिए मतपत्र में कुल उम्मीदवारों में से 09 उम्मीदवारों पर मत देने से मतपत्र को मान्य किया जाए जबकि अभी तक 01 या ...

श्रीकृष्ण ने हमें मानव-मानव में भेद करना नहीं सिखाया-डॉ. पाल

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण-भारतीय साहित्य संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में  विषय पर आभासी संगोष्ठी का आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद)  ने कहा कि श्रीकृष्ण ने हमें मानव-मानव में भेद करना नहीं सिखाया। उन्होने कहा कि आज सभी का जन्मदिन है क्योंकि हम उसी परमात्मा के अंश है इसलिये हमको भी जन्मदिन आज मनाना चाहिए और श्रीकृष्ण पर रचित साहित्य की विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि हमें अर्जुन की तरह योगेश्वर कृष्ण के अनुयाई होने के लिये गीता को समझना पड़ेगा तभी हम जीवन की महाभारत जीत सकेंगे।  प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा हिन्दी विभागाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) ने कहा कि श्रीकृष्ण एक साथ मुरलीधर भी है और चक्रधर भी है। कृष्ण अंतरबाह्य बंधनो से मुक्त करते है उन्होने मुरली पर विस्तृत चर्चा की। डॉ बालासाहेब तोरस्कर ने कहा कि हमें कृष्ण के संदेश को साथ में लेकर चलना चाहिए और उन्होने उनके जन्म के बारे म...

आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय के अन्तर्गत एसओईटी के छात्रों द्वारा बनाये गए वायरलेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रशान्त पुराणिक एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. गणपत अहिरवार की उपस्थिति में प्रोजेक्ट कार्य के तहत एवं आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बनाये गये वायरलेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड एवं वायरलेस स्टेटिक डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।  कुलपति प्रो पांडेय एवं  कुलसचिव डॉ पुराणिक द्वारा मोबाईल ऐप्लीकेशन के माध्यम से दोनों यंत्रों को चालू कर शुभारंभ किया गया। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र अंकित कुमार सिंह, सौरव बिसाई, पवन कुमार बैस, प्रवेश पटेल एवं विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के अंतर्गत आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय के तहत कॉलेज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत वायरलेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड एवं वायरलेस स्टेटिक डिस्प्ले बोर्ड का निर्माण इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक श्री रघुनन्दन सिंह बघेल,...

अंतर्बाह्य बन्धनों से मुक्त करते हैं श्रीकृष्ण – प्रो शर्मा

अंतर्बाह्य बन्धनों से मुक्त करते हैं श्रीकृष्ण – प्रो शर्मा भगवान श्रीकृष्ण : भारतीय साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा श्रीकृष्ण भगवान : भारतीय साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में  राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई थीं। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। आयोजन की अध्यक्षता नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल ने की। कार्यक्रम में शिक्षाविद श्री ब्रजकिशोर शर्मा, उज्जैन, श्री बाला साहब तोरस्कर, मुंबई, डॉ मंजू रूस्तगी, चेन्नई आदि ने विचार व्यक्त किए। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कृष्ण अंतर्बाह्य  समस्त प्रकार के बंधनों से मुक्त करते हैं। कृष्ण रसावतार और आनन्दनिधान होने के साथ साहस और शौर्य के प्रतीक हैं। वे एक साथ मुरलीधर भी हैं और चक्रधर भी हैं। उन्होंने सदियों पहले सामाजिक भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया...

सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ : जेल मंत्री डॉ. मिश्रा

सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ : जेल मंत्री डॉ. मिश्रा सेंट्रल जेल में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में हुए शामिल भोपाल :  जेल एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा हैं कि मध्यप्रदेश की जेलों में जघन्य अपराधों में सजायाफ्ता बंदियों को छोड़ शेष बंदियों की 30 दिन की सजा को माफ किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने सेंट्रल जेल भोपाल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में यह बात कही। समारोह में सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।  जेल एवं गृह मंत्री मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सेंट्रल जेल के सभा कक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंदियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने  क्षेत्रीय सांसद सुश्री ठाकुर की मांग को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि आज से ही सेंट्रल जेल में उपलब्ध सामग्री के अनुसार कैंटीन को प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उपवास करने वाले बंदियो के लिए फलाहार की व्यवस्था की जाएगी। शेष अन्य बंदियों के लिए विशिष्ट पकवानों की ...

नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में छूट का अंतिम दिन 31 अगस्त, करों के अधिभार में मिलेगी 100 प्रतिशत तक की छूट

भोपाल :  आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना में रोजगार-धंधे सहित अन्य क्षेत्रों में आयी गिरावट के कारण नागरिकों को नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में छूट देने का निर्णय गत 3 जून को लिया गया था। इस छूट का लाभ 31 अगस्त 2021 तक मिलेगा। श्री श्रीवास्तव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि 31 अगस्त तक लंबित करों का भुगतान कर इस छूट का लाभ जरूर लें। नागरिक कर/ उपभोक्ता प्रभार/ किराया / भू भाटक, बेबसाइट mpenagarpalika.gov.in अथवा UPI जैसे Phone Pay, PayTM, Google pay से आनलाईन अथवा नगरीय निकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित करदाताओं को मैसेज भी भेजे गए हैं, जिसके लिंक पर जाकर भी भुगतान किया जा सकता है। संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया होगी उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। संपत्ति-कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रूपये तक बकाया होगी उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत और संपत्ति-कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार...

ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान बना जल जीवन मिशन ; मध्यप्रदेश के 3193 ग्रामों के हर घर में सरल, सुगम और शुद्ध पेयजल

ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान बना जल जीवन मिशन मध्यप्रदेश  के 3193 ग्रामों के हर घर में सरल, सुगम और शुद्ध पेयजल भोपाल :  जल प्रत्येक जीवन की जरूरी जरूरत है और जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। देश के ग्रामीण अंचल में जल प्राप्ति के साधन के रूप में नदी, तालाब, कुँआ और बाबड़ी ही रहे हैं। हमेशा यही देखा गया कि ग्रामीण माताओं-बहनों को इन पेयजल स्त्रोतों से जल लाकर परिवार की जरूरत पूरी करना पड़ती थी। धीरे-धीरे हैण्डपम्प और ट्‍यूबबेल का प्रचलन बढ़ा, इससे हमारी आधी-आबादी (महिला वर्ग) के परिश्रम में कुछ कमी तो आई लेकिन उन्हें पेयजल की कठिनाई और समस्या से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल सकी। काफी दूरी से सिर पर पानी से भरे बर्तन लेकर आती महिलाओं की दशा और पेयजल संकट को दर्शाती खबरें तथा फोटो हम सबने विभिन्न प्रचार माध्यमों में अनेकों बार पढ़े और देखे हैं। अब जल जीवन मिशन किस तरह ग्रामीण आबादी को नल से जल देकर उनके जीवन में बदलाब ला रहा है यह भी सच हम देख रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण आबादी और खासकर यहाँ के महिला वर्ग को पेयजल के लिए उठानी पड़ रही कठिनाई...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 30 अगस्त 2021

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक  30 अगस्त 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 00 आज दिनांक तक मौत = 171

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय के 130 नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ किया, श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जयिनी में आकर मन गौरव का अनुभव कर रहा, राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सभी मिलकर सार्थक प्रयास करें, भारत पुन: विश्वगुरू कहलायेगा

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय के 130 नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ किया श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जयिनी में आकर मन गौरव का अनुभव कर रहा राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सभी मिलकर सार्थक प्रयास करें, भारत पुन: विश्वगुरू कहलायेगा उज्जैन 30 अगस्त। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सोमवार को उज्जैन प्रवास पर आये थे। राज्यपाल श्री पटेल ने विक्रम कीर्ति मन्दिर में विक्रम विश्वविद्यालय के 130 नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ समारोह में राज्यपाल श्री पटेल ने सभी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जयिनी रही है। उज्जयिनी की पावन एवं पवित्र नगरी में आने से मेरा मन गर्व का अनुभव कर रहा है। उज्जयिनी नगरी प्राचीनकाल से ही पवित्र नगरी रही है। यहां के लोगों का सौभाग्य है कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने यहां गुरू सान्दीपनि के आश्रम में रहकर शिक्षा ग्रहण की। उस समय राज परिवार एवं सामान्य बालक सब एक साथ गुरूकुल में शिक्षा ग्रहण करते थे। भगवान श्रीकृष्ण एवं सुदामा ने साथ ही गुरू सान्दीपनि के आचार्यत्व में शिक्षा ग्रहण की। भ...

महामहिम राज्यपाल जी के करकमलों से विक्रम विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ 30 अगस्त को होगा

महामहिम राज्यपाल जी के करकमलों से विक्रम विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ 30 अगस्त को होगा  विक्रम कीर्ति मन्दिर में 30 अगस्त को आयोजित होगा विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ समारोह उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ समारोह 30 अगस्त, सोमवार को प्रातः 11:30 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल जी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि माननीय किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, संसद सदस्य श्री अनिल फिरोजिया एवं विधायक श्री पारसचंद्र जैन होंगे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन देंगे। यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि इस समारोह के दौरान कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने सभागार में प्रातः काल 11:00 बजे तक निर्धारित ...

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मे गुरू अखाडे के पहलवानों ने जमाया रंग

उज्जैन : तीसरी अण्डर 23 पुरूष फ्री-स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाईल एवं महिला फ्री-स्टाईल एक दीवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता श्री अच्युतानंद गुरू अखाडा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर सम्पन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती कोच एवं एशिया के सिल्वर मेडिलिस्ट एवं नेशनल चैंपियन श्री रविन्द्र मिश्रा (पहलवान) वाराणसी (उ.प्र.) द्वारा श्री हनुमानजी महाराज, न्यास के संस्थापक श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं परम पूज्य गुरूवर्य श्री काशीनाथजी डकारे साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप-दीप-पूजन कर एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत न्यास के मल्लखंब एवं योगासन के राष्ट्रीय पदक विजेता एवं उज्जैन जिला मल्लखंब संघ के सचिव श्री लीलाघर कहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम टेलर द्वारा की गई। न्यास के पहलवान 1. श्री विकास माली 57 किलोग्राम 2. श्री राजेन्द्र माली 61 किलोग्राम 3. श्री प्रवीण माली 77 किलोग्राम 4. श्री तरूण आचार्य 79 किलोग्राम 5. श्री बबलू चौधरी पहलवान 75 किलोग्राम वजन में भ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार