महामहिम राज्यपाल जी के करकमलों से विक्रम विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ 30 अगस्त को होगा
महामहिम राज्यपाल जी के करकमलों से विक्रम विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ 30 अगस्त को होगा
विक्रम कीर्ति मन्दिर में 30 अगस्त को आयोजित होगा विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ समारोह
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ समारोह 30 अगस्त, सोमवार को प्रातः 11:30 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल जी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि माननीय किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, संसद सदस्य श्री अनिल फिरोजिया एवं विधायक श्री पारसचंद्र जैन होंगे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन देंगे।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि इस समारोह के दौरान कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने सभागार में प्रातः काल 11:00 बजे तक निर्धारित स्थान ग्रहण करने का अनुरोध समस्त सुधीजनों, शिक्षाविदों और गणमान्य नागरिकों से किया है। वर्तमान सत्र में विक्रम विश्वविद्यालय में 130 से अधिक नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिनमें पीजी, यूजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। इनके सहित विक्रम विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों की संख्या 180 से अधिक हो गई है, जिनमें प्रवेश के लिए विद्यार्थीगण 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Comments