उज्जैन : तीसरी अण्डर 23 पुरूष फ्री-स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाईल एवं महिला फ्री-स्टाईल एक दीवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता श्री अच्युतानंद गुरू अखाडा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर सम्पन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती कोच एवं एशिया के सिल्वर मेडिलिस्ट एवं नेशनल चैंपियन श्री रविन्द्र मिश्रा (पहलवान) वाराणसी (उ.प्र.) द्वारा श्री हनुमानजी महाराज, न्यास के संस्थापक श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं परम पूज्य गुरूवर्य श्री काशीनाथजी डकारे साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप-दीप-पूजन कर एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत न्यास के मल्लखंब एवं योगासन के राष्ट्रीय पदक विजेता एवं उज्जैन जिला मल्लखंब संघ के सचिव श्री लीलाघर कहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम टेलर द्वारा की गई।
न्यास के पहलवान 1. श्री विकास माली 57 किलोग्राम 2. श्री राजेन्द्र माली 61 किलोग्राम 3. श्री प्रवीण माली 77 किलोग्राम 4. श्री तरूण आचार्य 79 किलोग्राम 5. श्री बबलू चौधरी पहलवान 75 किलोग्राम वजन में भाग लेकर शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर विजय रहे। उक्त सभी पहलवान दिनांक 5 सितम्बर 2021 इन्दौर मे आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मे उज्जैन जिला का प्रतिनिधित्व करेगें। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित श्री दादू ठाकुर, मुकेश प्रजापत, जय राठौर, न्यास के साई कोच श्री सतीशचन्द्र पाल, श्री गजेन्द्र बागड़ी पहलवान, निर्णायक मे सर्व श्री डॉ. श्यामसिंह चन्द्रावत खाचरौद एवं दिनेश चौधरी (पहलवान) गुरू अखाड़ा द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए न्यास के संरक्षक श्री केशरसिंह चौधरी, न्यास अध्यक्ष, म.प्र. शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री पारस चन्द्रजी जैन, उपाध्यक्ष श्री रवि प्रकाशजी लंगर, सचिव श्री मुकेश लड्डा, सहसचिव श्री संजय पालीवाल, श्री गोपाल कसेरा, श्री प्रफुल्ल एदलाबादकर, श्री विनय बाफना, श्री कमल बंगरिया, श्री उमेश वागले, न्यास संचालक श्री गुरूदेव उपाध्याय, संयुक्त संचालक श्री दीलिप बंसोडे, श्री अशोक पंवार आदि द्वारा विजय पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आभार उज्जैन जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष श्री राघेश्याम चौधरी (पहलवान) द्वारा किया गया।
Comments