विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को को.ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में मतदान प्रक्रिया में संशोधन करने विषयक पत्र लिखा
उज्जैन, सोमवार, 30 अगस्त, 2021 । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को को.ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में मतदान प्रक्रिया में संशोधन करने विषयक पत्र लिखा, जिसमें उन्होने लिखा है कि, गत दिवस विक्रमादित्य सह. साख संस्था, उज्जैन जो कि सहकारिता विभाग से पंजीकृत होकर संचालक मंडल के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में ट्रस्टी सदस्य या संचालक मंडलों के चुनाव में अभी तक यह प्रक्रिया है कि, जितने उम्मीदवार चुनाव लडते है उनमें से एक या दो उम्मीदवारों को भी मतदाताओं द्वारा मत दिया जाता है तो वह वैध मत के रूप में मान्य किया जाता है जबकि संस्था के कुल संचालक मंडलों के मान से मतपत्र पर मतदाता द्वारा समस्त उम्मीदवार को मत डालने पर ही मतपत्र वैध मान्य किया जाना चाहिए। उदाहरणार्थ कुल 09 संचालक सदस्यों के लिए मतपत्र में कुल उम्मीदवारों में से 09 उम्मीदवारों पर मत देने से मतपत्र को मान्य किया जाए जबकि अभी तक 01 या दो उम्मीदवारों को ही मत देने से उस मत को वैध मान्य कर लिया जाता है। इस नवीन प्रक्रिया से नये उर्जावान व कार्य करने वाले उम्मीदवारों को चुनकर आने पर कार्य करने का मौका मिलेगा व पारदर्शिता से चुनाव संपन्न हो सकेंगे।
विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि, नवीन प्रक्रिया अंतर्गत कुल संचालक मंडल के पदों के मान से अनिवार्य रूप से उतने उम्मीदवारों की संख्यानुसार मतदान करने संबंधी आवश्यक संशोधन कराने का कष्ट करें।
✍️ राधेश्याम चौऋषिया
राज्य मीडिया प्रभारी
भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
Comments