आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय के अन्तर्गत एसओईटी के छात्रों द्वारा बनाये गए वायरलेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रशान्त पुराणिक एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. गणपत अहिरवार की उपस्थिति में प्रोजेक्ट कार्य के तहत एवं आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बनाये गये वायरलेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड एवं वायरलेस स्टेटिक डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। कुलपति प्रो पांडेय एवं कुलसचिव डॉ पुराणिक द्वारा मोबाईल ऐप्लीकेशन के माध्यम से दोनों यंत्रों को चालू कर शुभारंभ किया गया।
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र अंकित कुमार सिंह, सौरव बिसाई, पवन कुमार बैस, प्रवेश पटेल एवं विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के अंतर्गत आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय के तहत कॉलेज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत वायरलेस डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड एवं वायरलेस स्टेटिक डिस्प्ले बोर्ड का निर्माण इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक श्री रघुनन्दन सिंह बघेल, श्रीमती नेहा सिंह, श्री रितेश नागर एवं गरिमा सोलंकी के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यार्थियों द्वारा इन यंत्रों को बनाने में जो भी कच्चा माल लगा है, वह मेड इन इंडिया मटेरियल का उपयोग किया गया है। चलित डिस्प्ले बोर्ड में आर्डुइनो प्रोग्रामिंग एवं मोबाईल वायरलेस नेटवर्क का प्रयोग किया गया है। इस प्रोग्रामिंग के तहत चलित बोर्ड को दुनिया के किसी भी कोने से नियंत्रित किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट में इस बात का विशेष ध्यान रखा कि जो भी वस्तु इस यंत्र में उपयोग में आ रहीं हे उसका निर्माण भारत में ही हो रहा हो तथा ऐसा करने से विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट के व्यय पर 40 प्रतिशत की कटोत्री की है। मार्केट में जो बोर्ड तीस से चालीस हजार में उपलब्ध है, वह विद्यार्थियों ने मात्र बीस से बाईस हजार में बनाकर तैयार कर दिया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. एच.पी. सिंह, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. डी.डी. बेदिया, डॉ. अजय शर्मा, संजीव सिंह, एवं संस्थान के प्राध्यापक श्री आशीष सूर्यवंशी, श्री राजेश चौहान, श्री चेतन गुर्जर, श्री सचिन सिरोनिया, श्री योगेश पाटिदार, श्री डी.पी. जायसवाल, श्री अमित मरमट एवं संस्थान के कर्मचारीगण श्री संजय शर्मा, श्री अमित सक्सेना, श्री सहजाद पटेल आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
Comments