भारत की आज़ादी के कुछ अनछुए तथ्य पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ ; रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
भारत की आज़ादी के कुछ अनछुए तथ्य पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ
रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर प्रभा श्रीनिवासुलू द्वारा “ भारत की आज़ादी के कुछ अनछुए तथ्य “ विषय पर एक व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक “गांधी युग के त्रिरत्न और उनकी विरासत “ का विमोचन किया गया। विभाग द्वारा उनका सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की।
कुलसचिव डॉक्टर प्रशांत पुराणिक विशिष्ट अतिथि थे। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रफ़ेसर शुभा जैन ने दिया एवं आभार प्रो उमा शर्मा ने माना। कार्यक्रम का संचालन दर्शना मेहता द्वारा किया गया तथा अतिथि परिचय अंशुमाला वाणी द्वारा दिया गया।
Comments