उज्जैन : वैश्वीकरण के इस युग में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में जितनी प्रगति हुई है, उतनी अब तक किसी क्षेत्र में नहीं हुई है |
आधुनिक युग में कंप्यूटर के आधुनिकतम पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ रही है | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग एवं इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार बढ़ रहे हैं |
विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योगों की मांग पूर्ति के हिसाब से पाठ्यक्रम प्रारंभ कर एक अच्छी पहल की है, जो कि मालवा प्रांत के छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा |
उक्त कथन माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस विभाग में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में कहे।
विक्रम के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान इस सत्र में से 4 पोस्ट ग्रेजुएशन 2 अंडर ग्रेजुएशन 11 पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा 13 डिप्लोमा और 26 सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किए गए हैं | सभी रोजगारोन्मुखी कोर्सेज हें जो कि सत्र 2021-2022 में शुरू किए गये हैं, तथा जो छात्र मालवा प्रांत से हैं और जो आर्थिक रूप से उन्नत नहीं है उन छात्रों को यह रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराए जाएंगे |
प्रारंभ किए गए हैं कोर्सेजके बारे में बताया किपी.जी. लेवल पर एम.सी.ए., एम.एससी. आई.टी., एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, एमएससी इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और एमएससी डाटा साइंस तथा यू.जी. स्तर पर बी.एससी. ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, बी.सी.ए. ऑनर्स और बीसीए जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम जिनके शुल्क अन्य संस्थानों में बहुत अधिक है, लेकिन कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में बहुत ही न्यूनतम दर पर इन पाठ्यक्रमों का शिक्षण करवाया जाएगा जिससे छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर मिले |
प्रोफेसर पांडे ने कंप्यूटर के क्षेत्र में हो रहे विकास की महत्ता को बताते हुए कहा कि, आज के आधुनिक दौर में डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य हो रहे हैं, जिससे इन कोर्सेज में भविष्य की संभावनाएं बढ़ जाती हैं | साथ ही पीजी डिप्लोमा कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टिफिकेशन कोर्सेज जोकि स्पेशलाइजेशन के साथ कंप्यूटर विज्ञान संस्था में शुरू किए गए हैं नए छात्र और सभी के लिए रोजगार में सहायक हैं |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के सभी स्टार्टअप,इनोवेटिव पेटेंट, रिसर्च और विभिन्न सेल में किए गए कार्य की सराहना की है, उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान संस्थान बहुत बढ़-चढ़कर छात्रों के भविष्य के लिए कोर्सेज तैयार करता है, और निश्चित ही इससे सभी छात्रों को बहुत लाभ पहुंचेगा , कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में छात्र स्टार्टअप की शुरुआत करते हुए आत्मनिर्भर बनने की ओर एक कदम आगे बढ़ रहे हैं |
इस अवसर पर माननीय कुलपति जी ने घोषणा की, छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के रूप में निःशुल्क रोजगारोन्मुखी स्पेशलाइजेशन सर्टिफिकेशन प्रदान किये जाएँगे जिसमे पी.जी. के छात्रों को तीन प्रमाण पत्र जिनका शुल्क 10863 /-है, प्रदान किए जाएंगे। साथ ही यू.जी. के छात्रों को दो प्रमाण पत्र, जिनका शुल्क 7242 /- है, प्रदान किए जाएंगे |
इस अवसर पर माननीय कुलपति जी एवं कुलसचिव जी ने भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नीड बेस्ड कोर्सेस एवं वीडियो शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। जिनके समन्वयक क्रमशः सुश्री प्रज्ञा सिंह तोमर व डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ला हैं |
इस अवसर पर कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने संस्थानमें हुई उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक जानकारी माननीय कुलपति जी को दी|
माननीय कुलपति जी ने कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह एवं शिक्षको को इनोवेटिव रिसर्च पेटेंट के लिए बधाइयाँ दी | साथ ही, उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान संस्थान, छात्रों के रोजगार को बढावा देने में मुख्य भूमिका निभा रहा है |
विश्वविद्यालय में इस वर्ष इस सत्र में 120 नए रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू प्रारंभ किए गए हैं जिसमें 60 पाठ्यक्रम सिर्फ कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में प्रारंभ की है।
इस अवस रमें डॉ रामजी यादव, डॉक्टर कमल बुनकर, डॉक्टर क्षमाशील मिश्रा, श्री सी. पी. राव, डॉ लोकेश लड्डानी, डॉक्टर भूपेंद्र पंड्या, श्रीमती गीतिका सिंह,श्री लोकेश राठोर, श्री शेखर दिसावल, सुश्री प्रज्ञासिंह तोमर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय डॉ ब्रह्मदत्त शुक्ला ने किया।
Comments