विक्रम विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को होगा विशिष्ट व्याख्यान एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
विक्रम विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को होगा विशिष्ट व्याख्यान एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर को होगा मोहन से महात्मा पपेट शो का प्रदर्शन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की शृंखला में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों में विशिष्ट व्याख्यान, गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, नशा मुक्ति प्रदर्शनी और मोहन से महात्मा पपेट शो का प्रदर्शन किया जाएगा। गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट, वाराणसी के समूह द्वारा श्री मिथिलेश दुबे के निर्देशन में पपेट शो मोहन से महात्मा का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत पुराणिक एवं राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख श्री जे.पी.निरंजन होंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, दिनांक 2 अक्टूबर, शनिवार को प्रातः काल 10:00 बजे महाराजा जीवाजीराव सिंधिया पुस्तकालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि होगी। पुष्पांजलि के पश्चात पुस्तकालय भवन सभागार में विशिष्ट व्याख्यान होगा। इस अवसर पर लोक एवं जनजातीय साहित्य में स्वाधीनता आंदोलन और महात्मा गांधी पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान लोक संस्कृतिविद् डॉ पूरन सहगल, मनासा देंगे। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक होंगे। इस अवसर पर जागृति नशा मुक्ति केंद्र एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संयोजित मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ होगा। दिनांक 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले इस सप्ताह में अनेक स्थानों पर मद्य एवं व्यसन मुक्ति के लिए जन जागरूकता लाई जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जागृति नशा मुक्ति केंद्र एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मद्यनिषेध पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा मुख्य कलाकार पं शैलेन्द्र भट्ट के निर्देशन में महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
Comments