मां शिप्रा के पूजन से 26 सितंबर को होगा संजा लोकोत्सव का शुभारंभ
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और लोकनाट्य माच की प्रस्तुति होगी।
वरिष्ठ संगीताचार्य श्री इन्दर सिंह बैस को मिलेगा शिखर सम्मान
उज्जैन : देश की प्रतिष्ठित संस्था प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा मालवा की लोक कला और संस्कृति पर केंद्रित अखिल "भारतीय संजा लोकोत्सव" का शुभारंभ 26 सितम्बर को होगा । विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था सचिव कुमार किशन ने बताया कि इस वर्ष यह लोकोत्सव संस्था के पितृ पुरुष एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह जी यादव को समर्पित किया जा रहा है। उद्घाटन दिवस पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा।
इस संगोष्ठी में लोक एवं जनजातीय साहित्य और संस्कृति : विविध आयाम विषय पर विमर्श के लिए देश दुनिया के विद्वान जुटेंगे। पं सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास संस्कृत अकादमी, कोठी रोड, उज्जैन में दिनांक 26 सितंबर, रविवार, दोपहर 3: 30 बजे आयोजित इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रांतों के अध्येता भाग लेने के लिए आ रहे हैं। आयोजन में विशेषज्ञ विद्वान के रूप में वरिष्ठ लोक संस्कृति विद डॉ पूरन सहगल, मनासा, डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस, सीधी, श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो नॉर्वे, डॉ शिव चौरसिया, प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, उज्जैन, श्रीमती नारायणी माया बधेका, बेंगलुरु, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, उज्जैन भाग लेंगे। आयोजन में देश के विविध लोक अंचलों के मनीषी और अध्येतागण लोक एवं जनजातीय साहित्य और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं के साथ उनकी समकालीन प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
शाम को सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रतिकल्पा के कलाकारों द्वारा डा.पल्लवी किशन के नृत्य निर्देशन में संजा नृत्य रूपक की प्रस्तुति होगी और मध्य प्रदेश के मालवा अंचल का सुप्रसिद्ध लोकनाट्य माच"सुदबुद सालंगा" श्री हिंदू विश्राम माच मंडल", मेंडकवास,इन्दौर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ।इस अवसर पर देश के सुविख्यात संगीताचार्य एवं वरिष्ठ लोक कला गुरु श्री इंदर सिंह जी बैस को उनके लोककला के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रतिकल्पा शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के सदस्यों द्वारा इस विशिष्ट शोधसंगोष्ठी में तथा सांस्कृतिक संध्या में सभी प्रबुद्ध जनों गणमान्य नागरिकों तथा कला प्रेमियों से सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
Comments