विश्वविद्यालय के बहुमुखी विकास के लिए आगे आएं शिक्षकगण - कुलपति प्रो पांडेय
कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश, सिलेबस एवं कक्षा संचालन की समीक्षा बैठक संपन्न
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में दिनांक 24 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे कला, सामाजिक विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य के समस्त विभागाध्यक्ष, विभाग के शिक्षकगण एवं गेस्ट फैकल्टी की महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के सेमिनार हॉल में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संकल्पना के अनुरूप विक्रम विश्वविद्यालय नवीन पाठ्यक्रमों, नए विभागों और नवाचारों के साथ बहुविषयक शिक्षा की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय के बहुमुखी विकास के लिए शिक्षकगण आगे आएं। कुलपति प्रो पाण्डेय ने समस्त विभागाध्यक्ष से प्रवेश की अद्यतन स्थिति, सिलेबस, कक्षा संचालन आदि की जानकारी प्राप्त कर विभागवार समीक्षा की।
बैठक में कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर दीपिका गुप्ता, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, डॉ अंजना पांडेय, डॉ धीरेंद्र सोलंकी, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ ज्योति उपाध्याय, डॉक्टर शैलेंद्र भारल, डॉ संग्राम भूषण, डॉक्टर राज बोरिया, डॉ मेघा पांडेय, डॉ वीरेंद्र चावरे आदि सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं गेस्ट फैकल्टी उपस्थित थे। प्रारंभ में बैठक की रूपरेखा कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने किया।
विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक हुई
विक्रम विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा किया कि नवीन सत्र में बड़ी संख्या में नए विद्यार्थियों का आगमन हो रहा है। शासन द्वारा कोविड 19 के सम्बंध में जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परिसर में स्वच्छता के लिए उपयुक्त प्रबन्ध किए जाएं। बैठक में स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन कुलपति प्रोफ़ेसर पांडेय ने दिया।
बैठक में कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, उप कुलसचिव डॉ डी के बग्गा, श्री विपुल मईवाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण संगत सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments