राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा माँ गीतादेवी चौधरी स्मृति सम्मान गत 5 वर्षो से शिक्षा, साहित्य एवं समाजसेवा के फलस्वरूप देश की 10 मातृशक्ति को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष समिति के निर्णयानुसार चयनीत डॉ. चेतना उपाध्याय अजमेर(राज.), श्रीमती सुवर्णा जाधव पुणे (महा), डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर(राज.), श्रीमती मनीषासिंह मुम्बई(महा), डॉ. हंसा शुक्ला भिलाई(छग), श्रीमती उर्वशी उपाध्याय प्रयागराज(उ.प्र.), डॉ. निशा जोशी इन्दौर(म.प्र.), श्रीमती रेखा अस्थाना गाजियाबाद(उ.प्र.), श्रीमती इन्दर शर्मा पंचकुला(हरियाणा), श्रीमती सविता इंगले पुणे(महा) को आभासी संगोष्ठी में दि. 26 सितम्बर सायं 5 बजे अतिथियो द्वारा प्रदान किये जायेंगे। यह जानकारी महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. हरिसिंह पाल, डॉ. अनसूया अग्रवाल एवं डॉ. जी.डी. अग्रवाल रहेंगे। अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मुक्ता कौशिक रहेंगे एवं संचालन डॉ. रश्मि चौबे द्वारा किया जायेगा।
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा माँ गीतादेवी चौधरी स्मृति सम्मान गत 5 वर्षो से शिक्षा, साहित्य एवं समाजसेवा के फलस्वरूप देश की 10 मातृशक्ति को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष समिति के निर्णयानुसार चयनीत डॉ. चेतना उपाध्याय अजमेर(राज.), श्रीमती सुवर्णा जाधव पुणे (महा), डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर(राज.), श्रीमती मनीषासिंह मुम्बई(महा), डॉ. हंसा शुक्ला भिलाई(छग), श्रीमती उर्वशी उपाध्याय प्रयागराज(उ.प्र.), डॉ. निशा जोशी इन्दौर(म.प्र.), श्रीमती रेखा अस्थाना गाजियाबाद(उ.प्र.), श्रीमती इन्दर शर्मा पंचकुला(हरियाणा), श्रीमती सविता इंगले पुणे(महा) को आभासी संगोष्ठी में दि. 26 सितम्बर सायं 5 बजे अतिथियो द्वारा प्रदान किये जायेंगे। यह जानकारी महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. हरिसिंह पाल, डॉ. अनसूया अग्रवाल एवं डॉ. जी.डी. अग्रवाल रहेंगे। अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मुक्ता कौशिक रहेंगे एवं संचालन डॉ. रश्मि चौबे द्वारा किया जायेगा।
Comments