गुरू अखाड़े के संस्थापक परमपुज्य गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी, महाराज की पूण्यतिथि महोत्सव पर भव्य अयोजन
उज्जैन : श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के संस्थापक परम पूज्य गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज की पूण्यतिथि के अवसर पर सुन्दरकांड एवं महा-आरती का आयोजन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री वी.डी.शर्मा के मुख्य आथित्य मे किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, माननीय श्री अनिल फिरोजिया (सांसदजी), भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक एवं श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास के अध्यक्ष माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन, अखिल भारतीय मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश इन्दौलिया न्यास सचिव श्री मुकेश लड्डा, कोषाध्यक्ष श्री पुरुर्षोत्तम टेलर एवं ट्रस्टमण्डल सदस्यों द्वारा परमपुज्य गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज की प्रतिमा का पूजन एवं महाआरती की गई।
पूण्यतिथि महोत्सव के अवसर पर मल्लखंब एवं योगासन के राष्ट्रीय खिलाडी एवं न्यास के मल्लखंब कोच श्री लीलाधर कहार को मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्षजी द्वारा भारत/India टाई पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही न्यास पर प्रतिवर्ष सवा लाख मल्लखंब/सूर्यनमस्कार लगाई जाती है जिसमे सर्वाधिक मल्लखंब एवं सूर्यनमस्कार लगाने वाले विधार्थियों को न्यास अध्यक्ष माननीय श्री पारसचन्द्रजी जैन एवं मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश इन्दौलियाजी द्वारा संयुक्त रूप से पुरूस्कृत किया गया। विशेष सम्मान माधव सेवा न्यास,उज्जैन पर आयोजित राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता 2020-21 मे सबजूनियर प्रथम बालक वर्ग मे न्यास के दक्ष पंथी द्वारा रजत पदक प्राप्त करने पर न्यास अध्यक्ष एवं ट्रस्टमण्डल सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
न्यास पर विशेष अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय निर्णायक सर्वश्री राहुल चौकसे, श्रीमती संगीता चौकसे (गुजरात). श्री रविप्रकाशजी (उत्तर प्रदेश), श्री रणजीतसिंह (तेलंगाना) आदि का सम्मान भी न्यास अध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्व श्री न्यास के संरक्षक श्री केशरसिंहजी चौधरी, सचिव श्री मुकेश लड्डाजी, सह-सचिव श्री संजयजी पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्री पुरूर्षोत्तमजी टेलर, ट्रस्टमण्डल सदस्य श्री गोपाल कसेरा, श्री प्रफुल्लजी एदलाबादकर, श्री विनयजी बाफना, श्री राधेश्यामजी चौधरी, श्री कमल बंगरिया, श्री उमेशजी वागले, न्यास संचालक श्री गुरूदेव उपाध्याय, सह-संचालक श्री दीलिपजी बंसोडे, उपसंचालक श्री अशोक पंवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत मे न्यास द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का संचालन न्यास सचिव श्री मुकेशजी लड्डा एवं आभार प्रदर्शन श्री संजयजी पालीवाल द्वारा किया गया।
Comments