शिक्षण संस्थाओं के मध्य संवाद कायम करने की जरूरत है - कुलपति प्रो पांडेय
विक्रम विश्वविद्यालय और भोज मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य हुआ एम ओ यू
विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बनेगा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र का भवन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के मध्य एमओयू संपन्न हुआ। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रोफेसर जयंत सोनवलकर थे। विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। शिक्षण, अनुसंधान और अकादमिक गतिविधियों के विस्तार के लिए किए गए इस एमओयू पर हस्ताक्षर दोनों कुलपतियों ने किए।
आयोजन में अपने विचार व्यक्त करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान दौर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बीच संवाद कायम करना जरूरी है। आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी विश्वविद्यालय मिलकर रिसोर्स शेयरिंग के लिए प्रयास करें। विक्रम विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के साथ मिलकर विभिन्न संसाधनों और सुविधाओं के विकास के लिए कार्य करेगा। विद्वान राजा भोज पर विक्रम विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण शोध कार्य हुआ है। उनके द्वारा वास्तु एवं विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों को लेकर शिक्षण एवं अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दिशा में विक्रम विश्वविद्यालय भोज मुक्त विश्वविद्यालय के साथ कार्य करेगा।
भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रोफेसर जयंत सोनवलकर ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय महाकाल और कालिदास की भूमि पर स्थित है, जो गौरव की बात है। उज्जैन ज्ञान - विज्ञान का केंद्र है, जिसका संस्कृति के जानकारों की दृष्टि में महत्वपूर्ण स्थान है। इसका नाम ही ब्रांड है। विक्रम विश्वविद्यालय से एमओयू के माध्यम से जुड़ना भोज मुक्त विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विक्रम विश्वविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के लिए दो मंजिला भवन निर्मित करवाया जाएगा। आने वाले दौर में विक्रम विश्वविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा स्मार्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के बीच विक्रम विश्वविद्यालय प्रथम बन गया है, जिनके साथ यह एमओयू किया गया है। भोज मुक्त विश्वविद्यालय अनेक नवीन पाठ्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रहा है। निरन्तर स्तरीय रीडिंग मैटेरियल निरंतर बनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के पास श्रेष्ठ लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसका लाभ शिक्षक एवं विद्यार्थी ले सकते हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने संबोधित करते हुए कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा अनेक नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिनका लाभ प्रदेश के अनेक विद्यार्थी ले रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के साथ हुआ यह एमओयू अनेक दृष्टियों से महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर एच पी सिंह, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, प्रोफेसर उमा शर्मा, डॉ कानिया मेड़ा, डॉक्टर राज बोरिया, डॉ गणपत अहिरवार, डॉ संग्राम भूषण, डॉ सलिल सिंह, डॉ जितेश पोरवाल, डॉ संतोष ठाकुर, डॉ दीपा द्विवेदी, श्री ऋषि शर्मा, डॉ. अमित ठाकुर, प्रकाश चौरसिया, रोशनी पंवार, प्रीति पचौरी, नरेश परमार, संदीप गोसर आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ जगदीश चंद्र शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ डी डी बेदिया ने माना।
Comments