उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 7 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे से शलाका दीर्घा, विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, एवं अतिथि विद्वान सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने देते हुए बताया कि, एक दिवसीय कांफ्रेंस में कॉरपोरेट सेक्रेटरीज इंटरनेशनल एसोसिएशन, हांगकांग के अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे, वही विशेष अतिथि के रुप में वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सी.एस.आशीष करोडिया, इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस विपुल गोयल एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. आशीष मेहता एवं समन्वयक डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने बताया कि, इस अवसर पर लेखक एवं कॉरपोरेट लॉ के विशेषज्ञ डॉ. डी. के. जैन द्वारा विभिन्न कॉरपोरेट लॉ के संबंध में व्याख्यान दिया जाएगा, वही भारत में सबसे कम उम्र में सीएस बनने का गौरव प्राप्त मध्य प्रदेश टास्क फ़ोर्स के सदस्य श्री वरुण गुप्ता वर्क इथिक्स एवं प्रोफेशनलिज्म पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गठित को-ऑर्डिनेशन कमिटी में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र भारल, डॉ. नेहा माथुर, डॉ नागेश पाराशर, डॉ नैना दुबे, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ कायनात तंवर एवं डॉ अनुभा गुप्ता को सम्मिलित किया गया।
Comments