सात दिवसीय राज्य स्तरीय एडवांस स्काउट मास्टर, कब मास्टर तथा रोवर लीडर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न
शिविर समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य आयुक्त स्काउट श्री डी. एस. राघव ने कहा कि, प्रदेश में स्काउटिंग गतिविधियों में वृद्धि करने के उद्देश्य से ही मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश का राज्य अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है, क्योंकि स्काउटिंग शैक्षणिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण अंग है। आप सभी अपने जिलों में स्काउटिंग गतिविधियों को प्रोत्साहित करे, मैं स्वयं आकर आपके दलो का भ्रमण करूंगा। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री बी.एल. शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, जो इंसान खुद के लिये जीता है उसका मरण होता है और जो इंसान दूसरो के लिये जीता है उसका स्मरण होता है, और स्काउटिंग हमें दूसरो के लिये जीने की प्रेरणा देती हैं। श्री शर्मा ने कहा कि, प्रदेश में कबिंग और रोवरिंग गतिविधियों के सुधार हेतु राज्य मुख्यालय संकल्पित है । आज हमारे पास स्काउटिंग का साहित्य हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध है जो पहले सिर्फ अंग्रेजी में हुआ करता था।
राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री हरिदत्त शर्मा ने कहा कि, चुनौतियां व्यक्तित्व विकास के लिये आती है, राज्य मुख्यालय का प्रयास है कि अब हर जिले में शासन स्तर से एक पूर्ण कालिक जिला संगठन आयुक्त हो जिससे प्रदेश में स्काउटिंग गतिविधियाँ निर्बाध रूप से संचालित की जा सके।
विदित हो कि, एडवांस स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर का संचालन श्री पी. पी. मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें 28 प्रतिभागियो ने सहभागिता की । एडवांस कब मास्टर प्रशिक्षण शिविर का संचालन श्री विक्रम सिंह चौहान द्वारा किया गया जिसमें 10 कब मास्टर शामिल हुए तथा एडवांस रोवर लीडर प्रशिक्षण शिविर का संचालन श्री आर. के. तिवारी द्वारा किया गया जिसमें 09 प्रतिभागियों ने एडवांस कोर्स पूर्ण किया। जिनके सहयोगी के रूप में श्री मुरारी लाल मावई, श्री बद्रीलाल मालवीय, श्री बी.एल. चौरे, श्री ओ.पी. सिकरवार का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर का उद्घाटन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री बी.एल. शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उक्त शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 28 स्काउट मास्टर, 10 कब मास्टर तथा 09 रोवर लीडर ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को नक्शा पढना, दिशा ज्ञान, खोज के चिन्ह, स्टार गेजिंग, नोटिंग, हाइकिंग, तम्बू लगाना एवं उखाडना आदि को बारीकी से समझाया गया। शिविर अवधि में सभी प्रतिभागी खोज के चिन्हों के माध्यम से गुफा मंदिर तक नाइट हाइक पर जाकर आनंदित हुए।
दिनांक 26 सितम्बर 2021 को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तदपश्चात ओपन शेसन तथा ध्वज अवतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। शिविर में क्वार्टर मास्टर के रूप में श्री रमेश वारिया तथा भौतिक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी वार्डन श्री रामेश्वर दयाल सेन के द्वारा निभाई गई।
Comments