भौतिकी अध्ययनशाला में हरित उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विज्ञानवार्ता और बेस्ट ऑफ वेस्ट मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन
उज्जैन : भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय में हरित उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विज्ञानवार्ता एवं बेस्ट ऑफ वेस्ट मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन फिजिक्स क्लब के अंतर्गत किया गया । इस कार्यक्रम में विभाग के सभी विद्यार्थियों ने कविता, स्लोगन, पोस्टर एवं मॉडल प्रस्तुत किए । इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना तथा 4 R (Recycle, Reuse, Reduce and Refuse) पद्धति के महत्व को समझाना था । इस अवसर पर अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने वेस्ट सामग्री का उपयोग कर नई कलाकृतियों / वस्तुओं का भौतिकी के नियमानुसार निर्माण कर समाज को इसके प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति दुबे ने कार्बन फुट प्रिंट कैम्पेन कि जानकारी दी और उसके बढ़ने से प्रकृति को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया । भौतिकी अध्ययनशाला के प्रो़. निश्चल यादव ने 4 R (Recycle, Reuse, Reduce and Refuse) के महत्व को समझाते हुए कपड़े की थैलियों का निशुल्क वितरण कर ग्रीन उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर डॉ गणपत अहिरवार, डॉ. रत्ना अग्रवाल, डॉ. प्रिया दुबे, डॉ. अपूर्वा मूले, डॉ. कमल जैन एवं सुभाष चौहान ने वेस्ट प्रोडक्टस को रियुज एवं रिसाइकल कर नए स्टार्टअप के संबंध में जानकारी प्रदान कि । कार्यक्रम का सफल संचालन फिजिक्स क्लब के सदस्य अदिति रावल, राजेन्द्र सोलंकी तथा आभार रितेश परिहार प्रकट किया । कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।
Comments