उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार आयुष विभाग एवं संचालनालय आयुष म.प्र. शासन द्वारा दिनांक 02.11.2021 को धन्वन्तरि जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य महाविद्यालय में प्रातः 08:00 से 09:00 बजे के बीच धन्वन्तरि मंदिर में भगवान धन्वन्तरि जयंती मनाई जाएगी, इसके साथ ही महाविद्यालयीन चिकित्सालय में निर्देशानुसार धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर “पोषण हेतु आयुर्वेद” थीम पर आयोजन थीम पर आधारित फूड फेस्टीवल, आयुर्वेद प्रदर्शनी, व्याख्यान माला तथा नि: शुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन प्रात 09.00 से 12:00 बजे तक किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने नगर वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज थाने के पास आगर रोड उज्जैन में पधार कर लाभ लेवे।