उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का आधारशिला दिवस समारोह कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, रविवार, विक्रम संवत् 2078 तदनुसार दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को प्रातः काल 11 : 00 बजे संपन्न होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर स्वस्ति वाचन के साथ जलाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात कार्यपरिषद कक्ष में सम्राट विक्रमादित्य और उनके नवरत्नों एवं शलाका दीर्घा सभागार में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष एवं शलाका दीर्घा सभागार, माधव भवन, विक्रम विश्वविद्यालय में संपन्न होगा। उन्होंने शिक्षाविदों, गणमान्य नागरिकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य है कि कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, विक्रम संवत 2013 तदनुसार 23 अक्टूबर, 1956 को विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रति वर्ष विश्वविद्यालय का आधारशिला दिवस मनाया जाता है।
Comments