विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित दो सौ दस से अधिक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर 30 अक्टूबर तक ले सकेंगे प्रवेश
विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित दो सौ दस से अधिक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर 30 अक्टूबर तक ले सकेंगे प्रवेश
विश्वविद्यालय में तीन विषयों में एमबीए पाठ्यक्रम प्रारंभ
बीएससी ऑनर्स कृषि में सीटें बढ़ीं
उज्जैन : विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 210 से अधिक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दिनांक 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। ये पाठ्यक्रम विज्ञान, जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग, कला, समाज विज्ञान, व्यवसाय प्रबंधन, वाणिज्य, विधि, कृषि, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, ललित कला आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। ये पाठ्यक्रम स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रम हैं, जिनमें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय में इसी सत्र से तीन विषयों में एमबीए प्रारंभ किए गए हैं। इन नवीन पाठ्यक्रमों के नाम हैं - एमबीए फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स और एमबीए मार्केंटिंग मैनेजमेंट। एमबीए के नवीन पाठ्यक्रम वाग्देवी भवन स्थित वाणिज्य अध्ययनशाला में बीबीए कोर्स के साथ संचालित किए जाएंगे। विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र किशोर मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में इसी वर्ष प्रारंभ किए गए बीएससी ऑनर्स कृषि में सीटों की संख्या 180 से बढ़ाकर 240 कर दी गई हैं। विद्यार्थीगण कृषि पाठ्यक्रम में बढ़ाई गई सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर 30 अक्टूबर तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। कृषि संबंधी विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थीगण कृषि अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश टेलर से संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों से संबंधित विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://vikramuniv.ac.in/ से प्राप्त किया जा सकता है। विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी देवास रोड पर स्थित विश्वविद्यालय के अकादमिक परिसर में स्थित विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थान कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।
Comments