प्रो लता भट्टाचार्य विभागाध्यक्ष प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित
उज्जैन : प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रो लता भट्टाचार्य के सेवानिवृति अवसर पर सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन कार्यपरिषद कक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय एवं प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में किया गया। प्रो लता भट्टाचार्य के विदाई समारोह का आयोजन विक्रम यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद कक्ष में प्रभारी कुलपति प्रोफेसर एच. पी. सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर प्रो पी. के. वर्मा प्रभारी डीन जीव विज्ञान संकाय, प्रोफेसर शुभा जैन विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डॉ डी के बग्गा, प्रो के एन सिंह, प्रो डी. एम. कुमावत, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, डॉ कानिया मेड़ा, अध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, डॉ सोनल सिंह, प्रो एस एन शर्मा आदि द्वारा प्रो लता भट्टाचार्य की शैक्षिणिक उपलब्धियों एवं विश्वविद्यालयों के लिए किये गए कार्यों का उल्लेख किया गया। प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रो लता भट्टाचार्य दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को सेवानिवृत्त हो रही हैं। इस अवसर पर उनके विदाई समारोह का आयोजन प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ सलिल सिंह ने प्रो लता भट्टाचार्य के एकेडिमिक एवं अनुसन्धान सम्बंधित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न द्वारा प्रोफेसर लता भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन डॉ स्मिता सोलंकी द्वारा किया गया तथा आभार डॉ संतोष ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ अरविन्द शुक्ल, डॉ शिवि भसीन, डॉ गरिमा शर्मा, विभागीय कर्मचारीगण, छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।
Comments