भोपाल : भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत स्काउटस एवं गाइड्स मध्यप्रदेश, राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को राज्य प्रशिक्षण केन्द्र भारत स्काउट एवं गाइड गांधीनगर भोपाल में राज्य के संभाग एवं जिला स्तर के संगठन अधिकारियों की दो दिवसीय संभागीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ श्री अशोक जनवदे राज्य सचिव द्वारा किया गया ।
इस समीक्षा बैठक में 35 संगठन अधिकारी सम्मिलित हुये । श्री जनवदे द्वारा सभी उपस्थित संगठन अधिकारियों का समीक्षा बैठक में स्वागत करते हुए विगत वर्ष की चल रही स्काउट-गाइड गतिविधियों पर चर्चा करते हुए निरंतर दो वर्षो से कोविड-19 के कारण राज्य में लॉकडाउन लगने की स्थिति के कारण स्काउट-गाइड की गतिविधि प्रभावित होने पर चिंता व्यक्त की और वर्तमान स्थिति में लॉकडाउन की स्थिति के सुधार को देखते हुए नयी उर्जा से स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधि को गति प्रदान करने का आहवान किया ।
तत्पश्चात् विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए संभागवार – भोपाल, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, शहडोल, सागर, उज्जैन, होशंगाबाद, इन्दौर, एवं मुरैना अपने अपने कार्यों को पावरपाइंट के माध्यम से प्रस्तुति की, इसी के साथ ही संभाग एवं जिला स्तर पर आने वाली समस्याओं का राज्य सचिव के साथ विचारमंथन किया गया । जिसमें अधिकांश समस्याओं का निराकरण करते हुए आंशिक समस्याओं को निराकृत करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त माननीय श्री पारसचन्द्र जी जैन, राज्य आयुक्त (कब) श्री डी.एस.राघव, राज्य आयुक्त (स्काउट) श्री सुमित पचौरी जी, एवं राज्य कोषाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा, श्री राजीव जैन पूर्व सहायक राज्य आयुक्त (स्काउट) का आगमन हुआ ।
सर्वप्रथम राज्य मुख्य आयुक्त माननीय श्री पारसचन्द्र जी जैन महोदय द्वारा दीपावली पर्व पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों को बोनस के रूप में राशि रू 2000/- भुगतान करने की घोषणा की एवं शासन द्वारा लगाये नियमित कर्मचारियों को डी.ए. की राशि एवं विगत वर्ष की वार्षिक वेतनवृद्धि का ऐरियर की राशि भुगतान करने के उद्घोषणा की । इसके साथ ही माह जनवरी में राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर रैली का भव्य आयोजन किया जावेगा, जिसमें लगभग 3000 स्काउट-गाइड सम्मिलित होगें । इस आयोजन के लिए संगठन अधिकारियों को अभी से युद्ध स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।
इस अवसर पर श्री रमेशचन्द्र शर्मा, राज्य कोषाध्यक्ष द्वारा वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए अथक प्रयास शासन स्तर पर करने का आश्वासन देते हुए संस्था के मृत पदों को पुनः जिवित करने का बात कहते हुए संस्था में पदों की वृद्धि करते हुए संस्था को उच्च शिखर तक पहुंचाने की अपनी मंशा संगठन अधिकारियों के समक्ष रखी ।
इसी क्रम में बैठक में उपस्थित राज्य आयुक्त (कव) द्वारा उपस्थित सभी संगठन अधिकारियों को दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए संभाग व जिले में गुणात्मक विकास स्काउटिंग/गाइडिंग के क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।
श्री सुमित पचौरी नव नियुक्त राज्य आयुक्त (स्काउट) द्वारा भी अपने उद्बोधन में सभी संगठन अधिकारियों को दीपावली की बधाई देते हुए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिये आश्वस्त करते हुए अपने अपने क्षेत्र में रचनात्मक कार्य स्काउटिंग/गाइडिंग के क्षेत्र में कार्य के विचार अभिव्यक्त किए ।
Comments