विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी संस्थान में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर काउंसलिंग होगी
उज्जैन : स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी संस्थान में बी.टेक. प्रथम वर्ष एवं लेट्रल ऐन्ट्री द्वितीय वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग (सीएलसी) निर्धारित समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाएगी।
बी.टेक. प्रथम वर्ष के लिए संस्था स्तर काउंसलिंग दिनांक 24.10.2021 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग दिनांक 25.10.2021 को आयोजित की जाएगी।
लेट्रल ऐन्ट्री द्वितीय वर्ष के लिए संस्था स्तर काउंसलिंग दिनांक 28.10.2021 को संपन्न होगी। प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग 29.10.2021 एवं 30.10.2021 को आयोजित की जाएगी।
काउंसलिंग के लिए वेबसाईट www.dtemponline.gov.in पर संस्था एवं ब्रांचवार रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएँ ऑनलाईन पंजीयन करवाकर संस्थान में उपस्थित रहें। विद्यार्थी निर्धारित तिथियों पर समस्त मूल दस्तावेजों के साथ ऑनलाईन पंजीयन पावती, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी), माईग्रेशन एवं दस्तावेजों की 2 छाया प्रतियों के साथ 3 पासपोर्ट साईज के फोटो आवश्यक रूप से एवं साथ ही निर्धारित शुल्क रु. 1000/- लेकर संस्था में उपस्थित रहें। प्रवेश प्रक्रिया डी.टी.ई के नियमानुसार होगी। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vikramuniv.ac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संस्थान में जानकारी प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी दूरभाष नम्बर:- 8435642546, 9009880095, 9685583102, 9340964472, 9893295134, एवं संस्थान के ई-मेल:- setvikramujn@yahoo.com पर संपर्क कर सकते है। निर्धारित समय-सारणी में तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा परिवर्तन किया जाता है तो परिवर्तित सारणी अनुसार काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
Comments