देवलोकवासी श्री विमल तल्लेरा को शोक सभा में समाज के सभी वर्गों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन व्यक्त किए, निज-निवास पर शनिवार की सुबह 10 बजे चलित उठावना
● देवलोकवासी श्री विमल तल्लेरा को शोक सभा में समाज के सभी वर्गों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन व्यक्त किए
● निज-निवास पर शनिवार की सुबह 10 बजे चलित उठावना
उज्जैन । पूर्व मंत्री, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पारसचन्द्र जैन के अनुज श्री विमल कुमार जी तल्लेरा का देवलोक गमन गुरुवार, 25 नवम्बर, 2021 को हो गया। श्री विमल कुमार जी सामाजिक, धार्मिक एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुडे रहे एवं समाजसेवा में सतत कार्यशील रहे। साथ ही वे परिवार के मंडी व्यवसाय का भी संपूर्ण कार्य भी देखते थे एवं सामाजिक कार्यो में भी संलग्न रहे। लगभग विगत पॉच वर्षो पूर्व उनका एक्सीडेंट हो जाने से घर पर ही इनका ईलाज चल रहा था। उनके निधन पर उज्जैन चक्रतीर्थ पर शोक सभा का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री माणकलाल जी गिरिया ने की । शोक सभा में प्रमुख रूप से उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया, जैन समाज के विभिन्न संघो से जुडे श्री सुशील जी गिरिया, पेट्रोल पंप एसो. की और से श्री गोपाल माहेश्वरी, माधव सेवा न्यास अध्यक्ष श्री विजय केवलिया, अनाज तिलहन व्यापारी संघ की और से श्री गोविंद खंडेलवाल, नगर जिला भाजपा महामंत्री श्री सुरेश गिरी, मोहनपुरा तीर्थ के ट्रस्टी एवं रतलाम से विमल कुमार जी के ससुराल पक्ष से आए श्री फतेहलाल जी कोठारी, गुरू अखाडे के ट्रस्टी सदस्य श्री रविप्रकाश लंगर, उज्जैन बार एसोसिएशन के श्री हरदयाल जी, श्री अशोक प्रजापत, अभ्युदयपुरम जैन संघ के ट्रस्टी श्री अशोक भंडारी, मध्यप्रदेश राज्य फ़ार्मेसी कौंन्सिल के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जैन, श्री विजय अग्रवाल, श्री अनिल चंदेल आदि ने शब्दो के माध्यम से श्री विमल कुमार जी तल्लेरा को श्रद्धांजलि व्यक्त की। शोक सभा में उज्जैन के गणमान्य नागरिक, समाज जन, परिवार के सदस्य एवं मंडी व्यवसाय से जुडे सभी पदाधिकारी, भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश के पदाधिकारीगण, सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित थें।
भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए कहा कि, समाज एवं परिवार में सतत कार्य करने वाले सदैव हॅसमुख प्रकृति के सहज, सरल व्यक्तित्व श्री विमल तल्लेरा जी का चले जाना मन को बहुत पीडा देने वाला क्षण था।
आपने बताया कि, चलित उठावना कार्यक्रम निज-निवास, 09 उत्तम नगर, हीरा मिल रोड़, उज्जैन पर शनिवार, 27 नवम्बर, 2021 की सुबह 10 बजे रखा गया है ।
Comments