विक्रम विश्वविद्यालय में सी.एल.सी. तृतीय अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 नवम्बर होगी
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुलसचिव आदेशानुसार विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी की गयी हैं जिसके अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समस्त विभागाध्यक्षों/निदेशकों को सूचित किया जाता है कि, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक/स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, म.प्र., सतपुडा भवन, भेपाल से प्राप्त पत्र के अनुसरण में स्थान रिक्त रहने पर ऑनलाईन पंजीकृत विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त कर पात्र विद्यार्थियों की सूची ऑनलाईन सेल को मेल एवं हार्ड कापी द्वारा शीघ्र भेजें।
सूची के प्रकाशन के उपरान्त शुल्क जमा करने की अवधि सात दिवस की होगी। इसके उपरान्त : प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को शुल्क जमा करना होगा।
रिक्त सीटों के लिये ऑनलाईन सेल को सूचित कर विभागाध्यक्ष लिंक खुलवायेंगे। सी.एल.सी. तृतीय अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16.11.2021 होगी।
स्नातक/स्नातकोत्तर तृतीय/पंचम/सप्तम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी 16.11.2021 तक ऑनलाईन के माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे। समस्त शुल्क एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से ही जमा होंगे।
Comments