अखिल भारतीय कालिदास समारोह में होगा कालिदास साहित्य के विविध पक्षों पर मंथन
15 से 21 नवम्बर 2021 तक उज्जैन में होगा कालिदास समारोह
राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में सम्मिलित होंगे देश भर के विद्वान और शोधकर्ता
उज्जैन : मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक उज्जैन में किया जा रहा है। इस अवसर पर कालिदास साहित्य के विविध पक्षों से जुड़े शोध पत्रों की प्रस्तुति के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी के चार सत्र कालिदास समिति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित किए जाएंगे। शोध संगोष्ठी का प्रथम सत्र दिनांक 16 नवम्बर 2021 को दोपहर 2:30 बजे होगा। द्वितीय सत्र दिनांक 17 नवम्बर 2021 को दोपहर 3:00 बजे होगा। तृतीय सत्र में विक्रम कालिदास पुरस्कार के लिए चयनित शोध पत्रों का वाचन दिनांक 18 नवम्बर 2021 को दोपहर 3:00 बजे होगा। चतुर्थ सत्र दिनांक 19 नवम्बर 2021 को प्रातः 10:00 होगा।
कालिदास समिति, विक्रम विश्वविद्यालय के सचिव प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि शोध पत्र संगोष्ठी के इन महत्त्वपूर्ण सत्रों के लिए सुधी प्राध्यापकों, साहित्यकारों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों से कालिदास साहित्य से सम्बद्ध विभिन्न विषयों पर शोध पत्र आमंत्रित किए गए हैं। शोध पत्र साहित्य, कला, संस्कृति, इतिहास, पुरातत्व, विज्ञान, पर्यावरण, चिकित्सा, दर्शन, जीवन मूल्य, समाजशास्त्र, शिक्षा, राजनीति, प्रशासन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र आदि के परिप्रेक्ष्य में कालिदास साहित्य के किसी पक्ष से जुड़े हो सकते हैं। शोध संगोष्ठी के सम्बंध में विशेष जानकारी एवं पंजीयन के लिए कालिदास समिति,
सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान, विक्रम विश्वविद्यालय, देवास रोड, (ऋषि नगर पेट्रोल पंप के सामने) से संपर्क कर सकते हैं।
Comments