उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् कक्ष में माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षकों ने माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय एवं कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक का पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा शुभकामनाएं प्रदान की गईं। इससे अभिभूत होकर माननीय कुलपति एवं कुलसचिव ने भी उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों को पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान प्रकट किया। विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. राज बोरिया ने अपने स्वागत भाषण में कुलपति प्रो पांडेय को सहज एवं स्नेहिल पिता की संज्ञा देते हुए दीपावली उपहार के रूप में शिक्षकों की लंबित पदोन्नति की मांगों के निराकरण का निवेदन किया। भौतिकी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ.स्वाति दुबे ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय को इतने कम समय में नई पहचान दिलाने के लिए माननीय कुलपति जी ने महत्त्वपूर्ण कार्य किए हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शिक्षकों की वाजिब मांगों को शीघ्र पूरा करने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए, शिक्षक हित में पूर्ण प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने की बात कही। माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास सब के सामूहिक प्रयास से ही संभव है। इसलिए हम सबको और अधिक ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय हित में कार्य करने की आवश्यकता है। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दीपावली तोहफे के रूप में घोषणा की, कि शीघ्र ही शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक प्रो. एच.पी. सिंह, प्रो.शुभा जैन, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो. प्रेमलता चुटेल, प्रो.गीता नायक, प्रो.अलका व्यास, प्रो. डी.एम. कुमावत, डॉ.कमलेश दशोरा, डॉ धर्मेंद्र मेहता, डॉ.एस. के.मिश्रा, डॉ.संदीप तिवारी, डॉ. अनिल कुमार जैन, डॉ.राजेश टेलर, डॉ.जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ.ज्योति उपाध्याय, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर, डॉ. कमल बुनकर, डॉ वीरेंद्र चावरे, डॉ. गणपत अहिरवार, डॉ.संग्राम भूषण, डॉ. नलिन सिंह पवार तथा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी श्री कमल जोशी, श्री तेजपाल यादव, श्री राजू यादव, श्री रूपेंद्र भाटी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.विश्वजीत सिंह परमार ने किया तथा आभार डॉ. डी. डी.बेदिया ने माना।
Comments