उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला चिकित्सालय उज्जैन द्वारा "राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम" के अंतर्गत आज दिनांक 26.11.2021 को मॉडल कॉलेज स्थित कान्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विनीत अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में मुख्य रूप से कहा कि, यदि समय से पता चल जाए तब मनोरोग का इलाज पूर्णतहः संभव है।
डॉ. अग्रवाल ने मनोरोग के लक्षण एवं इलाज की जानकारी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि, उदासी, काम में ध्यान न लगना, किसी से मिलने-जुलने या बात करने का मन न करना, ज्यादा थकान लगना, चीजें भूलने लगना, चिडचिडापन, दिमाग में नकारात्मक विचार आना, जिन्दगी बेकार लगना, हर वक्त चिंतित रहना, बैचेन रहना, दिमाग स्थिर न रहना आदि विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगो से संबंधित लक्षणों पर विस्तार से चर्चा की एवं इनके संपूर्ण इलाज की जागरूकता के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश गुप्ता ने किया व कार्याक्रम का आभार डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा माना । उक्त जानकारी संस्था के मिडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments