उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि चिकित्सा महाविद्यालय के प्र. प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आज दिनांक 13 नवम्बर 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण इकाई जिला न्यायालय उज्जैन द्वारा विधिक सेवा जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यकम के मुख्य वक्ता माननीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन ने संबोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यवाही, आवेदन की सरल प्रकिया, समयावधी के भीतर जांच, निर्णय की प्रकिया के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। माननीय प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी न्यायाधीश श्री विनायक गुप्ता ने नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य, गवाह व केस के बारे में जानकारी दी।
एडव्होकेट श्री योगेश व्यास ने जन उपयोगी लोक अदालत के बारे में समझाया। कार्यकम में अतिथि परिचय डॉ. रामतीर्थ शर्मा ने दिया, कार्यकम का संचालन डॉ. जितेन्द्र जैन द्वारा किया गया। कार्यकम का आभार प्रदर्शन डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा ने किया, इस अवसर पर संस्था के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा, आर. एम.ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र कुंकार को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments