स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021-22 का शुभारंभ श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास से किया गया
उज्जैन : श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत श्री महाकालेश्वर मंदिर अखाड़े के गादिपति परम पूज्य गुरूवर्य श्री विनित गिरिजी महाराज एवं स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के ब्रांड एम्बेसिडर भारत सरकार द्वारा प्रद्त गुरू द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित श्री योगेश मालवीयजी के मुख्य आतिथ्य मे उज्जैन की अति-प्राचिन व्यायामशाला श्री अच्युतानंद गुरू अखाडा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन से प्रारंभ किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 के अन्तर्गत सर्वप्रथम अतिथीगणों द्वारा बलबुद्धि के दाता श्री हनुमानजी महाराज, न्सास के संस्थापक परम पूज्य गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं गुरूवर्य श्री डकारे साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप, धूप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अतिथी स्वागत मे न्यास के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तजी टेलर, सह-सचिव श्री संजयजी पालीवाल, ट्रस्टमण्डल सदस्य एवं कुश्ती कोच श्री राधेश्यामजी (पहलवान) श्री उमेशजी वागले, न्यास संचालक श्री गुरूदेवजी उपाध्याय, मललखंब एवं योगासन के राष्ट्रीय पदक विजेता एवं न्यास के मललखंब कोच श्री लीलाधर कहार, आदि द्वारा अतिथी स्वागत किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत न्यास के मल्लखंब एवं कुश्ती के विधार्थियों द्वारा कुश्ती एवं मल्लखंब का शानदार प्रदर्शन किया गया साथ ही न्यास के सम्मानीय पदाधिकारीगण एवं समस्त विघार्थियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 मे उज्जैन बनेगा नं.1 की शपत श्री महाकालेश्वर मंदिर अखाड़े के गादिपति परम पूज्य गुरूवर्य श्री विनित गिरिजी महाराज द्वारा सामुहिक रूप से दिलवाई गई।
कार्यक्रम मे उपस्थित सर्वश्री तेजकरण माली, गोकुल माली, सचिन चौधरी, मुकेश बठानिया, आशीष पंवार, अरूण पंवार, सौरभ सोनी, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त मे न्यास के सह-सचिव श्री संजयजी पालीवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Comments