विक्रम विश्वविद्यालय में 4 दिसम्बर को होगा भारतरत्न महामना पं मालवीय जी की प्रतिमा का अनावरण ; नवनिर्मित छात्र-छात्रावास भवन एवं सांख्यिकी अध्ययनशाला विस्तार भवन का लोकार्पण होगा 4 दिसम्बर को
विक्रम विश्वविद्यालय में 4 दिसम्बर को होगा भारतरत्न महामना पं मालवीय जी की प्रतिमा का अनावरण
नवनिर्मित छात्र-छात्रावास भवन एवं सांख्यिकी अध्ययनशाला विस्तार भवन का लोकार्पण होगा 4 दिसम्बर को
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा नवनिर्मित छात्र - छात्रावास एवं सांख्यिकी अध्ययनशाला विस्तार भवन का लोकार्पण एवं भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा का अनावरण मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों से 4 दिसंबर 2021, शनिवार को प्रातः 11:00 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर सभागार में आयोजित समारोह में किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उज्जैन - आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं उज्जैन उत्तर के माननीय विधायक श्री पारसचंद्र जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि, भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा लगभग 68 हजार रुपए की लागत से निर्मित हुई है, जिसे विश्वविद्यालय में मानविकी भवन के समक्ष स्थापित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से छात्र - छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस दो मंजिला छात्रावास में 125 कक्ष, दो किचन, 2 मेस, दो वार्डन कक्ष, दो स्टोर रूम एवं मनोरंजन कक्ष निर्मित किए गए हैं। सांख्यिकी अध्ययनशाला का नवनिर्मित विस्तार भवन दो मंजिला है, जिसकी निर्माण लागत लगभग 76 लाख रुपए है। प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने बताया कि, नगर के प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र - छात्राओं से इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है।
Comments