उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं टी.एफ.आर.आई. जबलपुर के मध्य अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया, जिससे भविष्य में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बहुमूल्य लाभ प्राप्त होगा। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, दोनो संस्थान भविष्य में शिक्षा एवं अनुसंधान के निर्धारित मापदड हेतु प्रयासरत रहेंगे। अनुबंध हस्ताक्षर के समय "उष्ण कटिबंधीय वानिकी अनुसंधान" (टी.एफ.आर.आई.) जबलपुर के निदेशक डॉ जी. राजेश्वर राव एवं कुलपति प्रोफेसर अखिलेख कुमार पान्डे, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन उपस्थित रहे।
साथ ही इस अवसर पर डॉ. फातिमा शिरीन (वैज्ञानिक), एवं श्रीमती नीलू सिंह (वैज्ञानिक), एवं टी.एफ.आर.आई. के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कृषि विभाग, मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) एस.पी. तिवारी, भी उपस्थित रहे ।
Comments