केबिनेट मंत्री का मिला दर्जा निगम, मंडल, बोर्ड तथा प्राधिकरण के अध्यक्षों को, उपाध्यक्षों को मिला राज्य मंत्री का दर्जा
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 29, 2021 - मध्यप्रदेश शासन ने निगम, मण्डल, बोर्ड और प्राधिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्षों को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने के आदेश जारी कर दिये हैं। केबिनेट मंत्री का दर्जा उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्राप्त होगा। इसी प्रकार निगम, मण्डल, बोर्ड और प्राधिकरण के नव-नियुक्त उपाध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान करने के आदेश भी जारी हो गये हैं। यह भी संबंधित नव-नियुक्त उपाध्यक्षों को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश राज्य शासन ने बुधवार, 29 दिसम्बर 2021 को श्री शैलेन्द्र बरूआ मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम, श्री शैलेन्द्र शर्मा मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, श्री जितेन्द्र लिटौरिया मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, श्रीमती इमरती देवी मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, श्री एंदल सिंह कंषाना मध्यप्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, श्री गिर्राज दण्डोतिया मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम, श्री रणवीर जाटव संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड, श्री जसवंत जाटव मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम, श्री मुन्नालाल गोयल मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, श्री रघुराज कंसाना मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, श्री आशुतोष तिवारी मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, श्री विनोद गोंटिया मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम मर्यादित, श्री जयपाल चावड़ा इंदौर विकास प्राधिकरण, सुश्री अमिता चपरा मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम, श्रीमती निर्मला बारेला मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम और श्री सावन सोनकर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश राज्य शासन ने निगम, मण्डल, बोर्ड और प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है।
श्री प्रहलाद भारती मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम, श्री नरेन्द्र बिरथरे मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, श्री राजकुमार कुशवाहा मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, श्री अजय यादव मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम, सुश्री मंजू दादू मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम मर्यादित, श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर दि मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, श्री रमेश खटीक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित एवं श्री राजेश अग्रवाल मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।
Comments