भुवनेश्वर में अखिल भारतीय स्पर्धा में विक्रम विश्वविद्यालय का नेतृत्व करेंगे
यह जानकारी विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित प्रशिक्षक डॉ. आशीष मेहता एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री मनोहर सिंह डोडिया ने देते हुए बताया कि, आगामी 25 दिसंबर से भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योग चैंपियनशिप में श्री शर्मा एवं कु पुरोहित विक्रम विश्वविद्यालय दल का नेतृत्व करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, श्री शुभम शर्मा ने हाल ही में अधिकृत राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर सीनियर वर्ग की राज्य चैंपियनशिप जीती वही राष्ट्र के शीर्षस्थ 10 खिलाड़ियों में श्री शुभम शर्मा का चयन किया गया। रबर बॉय के रूप में ख्यात श्री शर्मा कलर्स चैनल, सोनी टीवी, ज़ी टीवी सहित कई चैनलों पर आयोजित रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं। शुभम की उपलब्धि पर दर्शनशास्त्र अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष डॉ एस. के. मिश्रा, डॉ बिंदु पवार, डॉ मनीष शंकर जोशी, शुभम पोतदार, परिणीता शर्मा, यश गुप्ता व संजय गांधी ने स्वागत किया।
Comments