उज्जैन। उज्जैन जिला थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के चुनाव में एम.पी. स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन अध्यक्ष एवं सचिव विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ.आशीष मेहता चुने गए। एसोसिएशन के चुनाव मध्य प्रदेश थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव श्री संदीप सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
नवनिर्वाचित सचिव डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि थाई बॉक्सिंग इंडियन मार्शल आर्ट एवं चाइनीस मार्शल आर्ट का कॉन्बिनेशन है। थाई बॉक्सिंग को 8 अंगों की कला अथवा 8 अंगों के विज्ञान के रूप में जाना जाता है। इसमें पंच (मुक्का), किक (पैर से हिट करना), कोहनी एवं घुटने से प्रहार किए जाते हैं। इस प्रकार इसमें संपर्क के 8 बिंदुओं का उपयोग किया जाता है बॉक्सिंग का यह प्रकार लगभग 1000 वर्ष से अधिक पुराना है हालांकि 400 वर्ष पूर्व थाईलैंड में इसके पाये जाने के प्रमाण मिलते हैं। थाई बॉक्सिंग का विकास थाईलैंड के राजा चुलालोंगकॉर्न (राम) के पांचवें शासनकाल के दौरान अपने चरम पर पहुंच गया। इस अवधि में थाई बॉक्सिंग को एक कला के रूप में विकसित किया गया। वर्तमान में भारत के 30 प्रांतों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में थाई बॉक्सिंग खेला जाता है।
Comments