प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ऋषि नगर स्थित शिव दर्शन धाम परिसर में 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बहनों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ रंगोली बनाई
उज्जैन- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ऋषि नगर स्थित शिव दर्शन धाम परिसर में 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बहनों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ रंगोली बनाई गई । उज्जैन संभाग प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा बहनजी ने बताया कि यह रंगोली 14 फीट लम्बी और 9 फीट चौड़ी है जिसमें लगभग 12 किलो रंगों का उपयोग किया गया।
जिसका विषय "आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" रहा । रंगोली में एक ओर आजाद भारत में दर्शाया भारत की पहचान -- "अनेकता में एकता" और दूसरी ओर दर्शाया स्वर्णिम भारत हम सब गाते हैं जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा ऐसा ही देश हम सब मिल कर लाएंगे जहां सुख शांति और सद्भावना होगा , स्नेह इतना होगा कि गाय और शेर एक ही घाट पर पानी पियेंगे। इन्हीं भावनाओं को रंगोली के माध्यम से हम अर्पित करते हैं उन शहीदों को जो आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए ।
Comments