विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा किया जाएगा संवाद से समाधान कार्यक्रम, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद द्वारा की जा रही है अनूठी पहल
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी छात्रों की सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् एक अनोखी पहल करने जा रही है। विश्वविद्यालय का मूल आधार विद्यार्थी हैं एवं उनकी समस्याएं हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संवाद से समाधान - इस प्रकार की एक संभाग स्तरीय चर्चा रखी गई है, जिसमें कार्य परिषद के सभी सदस्य छात्रों से चर्चा करेंगे एवं उन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यपरिषद के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। संवाद से समाधान कार्यक्रम 23 फरवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे से विक्रम कीर्ति मंदिर, उज्जैन में संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए कार्यपरिषद् सदस्य श्री सचिन दवे एवं प्राचार्य, लो. टि. महाविद्यालय और कार्यपरिषद् सदस्य डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि संवाद से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यपरिषद् के सदस्य छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जानेंगे। कार्यक्रम में समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। शेष समस्याओं को सम्बन्धित विभाग की ओर अग्रेषित कर उनका भी समाधान किया जायेगा।
समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र अपनी समस्याओं का विवरण देते हुए सीधे ई-मेल करेंगे। ईमेल पता इस प्रकार है : vu.samasya.samadhan@gmail.com
जिला स्तर पर अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की अध्यक्षता में छात्र संवाद दिनांक 21 फरवरी 2022 को किया जाएगा। प्रत्येक जिले के चयनित 15 विद्यार्थी एवं उज्जैन के 60 विद्यार्थी उज्जैन में दिनांक 23 फरवरी 2022 को संवाद कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। सम्मिलित होने वाले छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य की अनुमति, छात्र के फोटो सहित अधिकृत पत्र लाना होगा, जिसमें छात्र का विवरण अंकित होगा। इस कार्यक्रम में केवल छात्रों की समस्याओं का ही समाधान होगा। अतः संस्थागत एवं शिक्षकीय समस्याएँ स्वीकार नहीं की जाएगी। उज्जैन में दिनांक 23 फरवरी 2022 को संवाद कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न होगा।
Comments