15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगाने के लिये पात्र
जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को लगेगा टीका
उज्जैन 21 मार्च। उज्जैन जिले में 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड का टीकाकरण प्रारम्भ होगा। 15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगवाने के लिये पात्र हैं। जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को टीका लगाया जाना है। बच्चों को कोबावेक्स नामक वेक्सीन लगाई जायेगी। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। टीका लगाने के लिये ऑनलाइन, ऑफलाइन व ऑनसाइट वेक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन होगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी को समन्वय कर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 12 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों की सूची बनाने तथा जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनकी जानकारी एकत्रित करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूची तैयार करने को कहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि टीकाकरण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं।
Comments