विक्रम विश्वविद्यालय के छब्बीसवें दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकृत पात्र विद्यार्थियों की रिहर्सल होगी 1 अप्रैल को दो बार
उज्जैन - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के छब्बीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मध्यप्रदेश माननीय मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता एवं माननीय डा. मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। यह आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 2 अप्रैल 2022 को प्रातः काल 11:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। समारोह में दीक्षांत भाषण सारस्वत अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध समाजसेवी और चिंतक श्री कैलाश सत्यार्थी, नई दिल्ली देंगे। समारोह के सम्माननीय अतिथि माननीय श्री अनिल फिरोजिया, संसद सदस्य, लोकसभा, माननीय श्री पारसचन्द्र जैन, विधायक, म.प्र. विधानसभा होंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यपरिषद् के सदस्यों ने दीक्षान्त समारोह में प्रबुद्धजनों को सादर आमंत्रित किया है। पंजीकृत पात्र विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में एक दिवस पूर्व 1 अप्रैल को दो बार निर्धारित समय प्रातः काल 10 : 00 बजे और दोपहर 3 : 30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित छब्बीसवें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021 के पीएच डी एवं डी लिट उपाधि धारकों को डिग्री और 2021 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। वर्ष 2021 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष से दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष विक्रम संवत्सर प्रवर्तन के दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा को किया जाएगा।
छब्बीसवें दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर दिनांक 31 मार्च को कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी तैयारियां अंतिम रूप में हैं। कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, मुख्य समन्वयक प्रो एच पी सिंह, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
छब्बीसवें दीक्षांत समारोह हेतु पात्र पीएच डी शोधार्थियों की संख्या 146, डी लिट शोधकर्ताओं की संख्या 2, स्नातक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों की संख्या 23 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर गोल्ड मेडल एवं डिग्री प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थियों की संख्या 60 है। इनमें से कुल 152 दीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है। इनमें स्नातक स्तर के 11, स्नातकोत्तर स्तर के 30, पीएच डी दीक्षार्थी 108 एवं डीलिट हेतु दो दीक्षार्थी सम्मिलित है।
दीक्षांत समारोह में दीक्षार्थियों को 2 अप्रैल को प्रातः काल 9 : 00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपना स्थान ग्रहण करना अनिवार्य होगा। आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी का विशिष्ट व्याख्यान राष्ट्रीय युवा संसद में 2 अप्रैल को
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा मीडिया फाउंडेशन के सहयोग से 2 से 3 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में 2 अप्रैल 2022 को दोपहर 4:00 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर, उज्जैन में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिंतक श्री कैलाश सत्यार्थी, नई दिल्ली लोकतंत्र और युवाओं की प्रत्यक्ष सहभागिता विषय पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलाधिपति डॉ प्रकाश बरतूनिया होंगे। सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय होंगे।
Comments