कायस्थ समाज ने पूजे भगवान चित्रगुप्त, मंदिरों में महायज्ञ हवन महाआरती, घरों में कलम दवात की हुई पूजा
उज्जैन - रविवार 20 मार्च को कायस्थ समाज ने भाई दूज पर अपने कुल आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का महायज्ञ हवन पूजन कर महाआरती की । केंद्रीय कार्यालय स्थित विधवेश्वर महादेव मंदिर विद्यानगर में शाम 5 बजे 21 जोड़ों ने चित्रगुप्त बमहायज्ञ किया । इसी तरह चित्रगुप्त धाम अंकपात ,ऋषिनगर ,चक्रतीर्थ व श्री चित्रगुप्त घाट स्थित मंदिरों में भी आरती के आयोजन हुए । जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज ने भाई दूज पर घर में कलम दवात की पूजा की । सुबह से ही मंदिरों में हवन पूजन का सिलसिला चला तो देर रात तक चलता रहा । उज्जैन कायस्थ समाज के केंद्रीय कार्यालय विधवेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 5 बजे भगवान श्री चित्रगुप्त का महायज्ञ रखा गया । जिसमें 21 जोड़ो ने आहुति डाली तत्पश्चात महाआरती की गई इसी तरह तराना , बड़नगर ,खाचरौद ,नागदा ,महिदपुर के समस्त चित्रगुप्त मन्दिरो में हवन पूजन महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया ।
बहनों ने भाई को लगाया तिलक
शास्त्रों में उल्लेख है कि भाई दूज के दिन जो बहन अपने भाई को मंगल तिलक लगाती है और भाई को अपने हाथों से भोजन परसती है उसके भाई पर भगवान धर्मराज व चित्रगुप्त की कृपा होती है वो अकाल मृत्यु नही जाता है । इसी मान्यता के आधार पर कायस्थ समाज के परिवारों में कलम दवात व भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा की जाती है । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व ने समाज के कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ , मोतीलाल श्रीवास्तव, महेन्द्र किशोर भटनागर , अरविंद किशोर भटनागर, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव , श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ,श्रीमती चेतना श्रीवास्तव, श्रीमती गीता सक्सेना , श्रीमती पद्मा श्रीवास्तव , राहुल भटनागर , विपुल सिंह निगम , हेमन्त माथुर ,राजभूषण श्रीवास्तव ,एसएन श्रीवास्तव ,सुरेंद्र निगम , रूप किशोर कुलश्रेष्ठ , संजय श्रीवास्तव , चेतन श्रीवास्तव ,शैलजा सक्सेना , अतुल श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, जय निगम , अभिषेक निगम, बबलू निगम ,आशीष अस्थाना, मयूर निगम, श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमति रानू सक्सेना, कु चंचल श्रीवास्तव, श्रीमति कृष्णा श्रीवास्तव, श्रीमति सुनयना निगम, शांतिस्वरूप माथुर, अमित माथुर, आरती श्रीवास्तव , बबिता श्रीवास्तव , चित्रांश श्रीवास्तव, गोविन्द श्रीवास्तव,आलोक माथुर, अनिल श्रीवास्तव, यशदीप श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, डॉ आर श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा निगम ,कमकेश श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव ,आशुतोष गौड ने हवन पूजन महाआरती की ।
Comments