वाणिज्य अध्ययनशाला द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, देशभर से वाणिज्य के विद्वानों एवं शोध अध्येताओं का जमावड़ा होगा
उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय के तत्वावधान में व्यवसाय एवं लेखांकन पर प्रोधोगिकी का प्रभाव- मुद्दे एवं चुनोतियाँ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन स्वर्ण जयंती हॉल, विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर में किया जा रहा है। जिसमें देशभर से वाणिज्य के विद्वानों एवं शोध अध्येताओं द्वारा शोध विषय के विभिन्न पहलुओं से संबंधित सुझावों -विचारों की अभिव्यक्ति के साथ ही शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह जानकारी आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा एवं को- आर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने देते हुए बताया कि, सेमिनार में देशभर से 200 से अधिक विद्वानों एवं शोध अध्येताओं के आने की संभावना है।
समन्वयक डॉ आशीष मेहता एवं को-समन्वयक डॉ. परिमिता सिंह ने बताया कि, राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन 25 मार्च को प्रातः 10:00 बजे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन हेतु गठित समिति में डॉ नागेश पाराशर, डॉ. रुचिका खंडेलवाल, डॉ नेहा माथुर, डॉ अनुभा गुप्ता, डॉ कायनात तवर, प्रवीण शर्मा, सुनील मालवीय एवं मुकेश बठानिया को सम्मिलित किया गया है।
Comments