मेगा जॉब फेयर विक्रम परिक्षेत्र के युवाओं के रोजगार अवसर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव
35 से अधिक कंपनियों ने उपलब्ध कराए विविध विषय क्षेत्रों के युवाओं को 500 जॉब अवसर उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वृहद रोजगार उत्सव प्रतिकल्पा उत्कर्ष विक्रम परिक्षेत्र के युवाओं को जॉब अवसर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध हुआ है। युवा वर्तमान दौर के अनुरूप कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरा उतरने के लिए विशेष परिश्रम करें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को रोजगार एवं गहन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सार्थक सिद्ध होते हैं। इस आशय के विचार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एसओईटी देवास रोड पर आयोजित वृहद रोजगार मेले प्रतिकल्पा उत्कर्ष का अवलोकन करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने जॉब फेयर में शामिल विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर विद्यार्थियों की क्षमताओं का आकलन किया एवं महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रतिकल्पा उत्कर्ष में विभिन्न अध्ययन क्षेत्रों से जुड़े लगभग डेढ़ हजार पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाये। देर शाम तक चले इस रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियों ने विविध...