देश की पैंतीस से अधिक कम्पनियाँ देंगी सैकड़ों जॉब अवसर
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर, देवास रोड, उज्जैन स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसओईटी) में दिनांक 30 अप्रैल 2022 को वृहद रोजगार मेला प्रतिकल्पा उत्कर्ष का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 35 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कम्पनियों के माध्यम से युवाओं को सैंकड़ों जॉब अवसर प्राप्त होंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, ने बताया कि उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्य के साथ विद्यार्थियों में कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु विक्रम विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है। विक्रम विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए जल्द ही रोजगार के कई नए अवसर सामने ला रहा है। 30 अप्रैल 2022 को आयोजित प्रतिकल्पा उत्कर्ष मेगा जॉब फेयर 2022 की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में कंपनियां शामिल होंगी एवं उपयुक्त विद्यार्थियों का चयन करेंगी। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सैकड़ों पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों को नौकरियां दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से विद्यार्थी अपने साथ पांच प्रतियों में बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ अपना निशुल्क पंजीयन कराकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इस रोजगार मेले में जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, फार्मेसी, माइक्रोबायोलॉजी, पर्यावरण, गणित, सांख्यिकी, रसायन, भौतिकी, कृषि, होटल मैनेजमेंट, भूगर्भ विज्ञान, कला, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन आदि विषयों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अथवा अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। नौकरियों के कुछ अवसर हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण युवाओं के लिए भी उपलब्ध हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास के साथ-साथ उनके लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसरों हेतु निरंतर प्रयासरत है। विश्वविद्यालय द्वारा एक ओर विद्यार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन एवं सहायता हेतु इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है तो वहीं दूसरी और प्रतीकल्पा उत्कर्ष मेगा जॉब फेयर 2022 का आयोजन कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने हेतु प्रयत्नशील है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2022 का आयोजन विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है जिसका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लेना चाहिए। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं मेगा जॉब फेयर के समन्वयक डॉ गणपत अहिरवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में 35 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं। उन्होंने युवाओं से रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की है।
प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2022 के आयोजक सचिव डॉ अरविंद शुक्ला एवं डॉक्टर शिवि भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाने हेतु एक मंच उपलब्ध करवाना है, जिसका लाभ पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों एवं संबंधित कंपनियों सभी को होगा। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर किए जाते रहेंगे।
Comments