सैकड़ों जॉब अवसर देंगी पैंतीस से अधिक कम्पनियाँ
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिकल्पा उत्कर्ष बृहद रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से स्कूल आफ इंन्जीनियरिंग एवं टेक्नोलोजी (एसओईटी), देवास रोड, उज्जैन किया जा रहा है। इसके तहत अलग - अलग क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियों के शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। रोजगार मेले में विद्यार्थीगण, पूर्व छात्र-छात्राएं एवं अन्य युवा अपना निःशुल्क पंजीयन कराकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय विद्यार्थियों एवं युवाओं को महत्त्वपूर्ण सौगात देते हुए 30 अप्रैल 2022 को प्रतिकल्पा उत्कर्ष - बृहद रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है। इस रोजगार मेले मे शामिल होकर बेरोजगार युवा अपने पसन्द के क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेला में नियोजक कंपनिया अपनी आवश्यकतानुसार बेरोजगार युवकों का चयन करेगी। जो भी विद्यार्थी युवा इस मेले में शामिल होना चाहते है वे विक्रम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित स्कूल आफ इंन्जीनियरिंग एवं टेक्नोलोजी, देवास रोड, उज्जैन में दिनांक 30 अप्रैल 2022 प्रातः 10 बजे से अपना निःशुल्क पंजीयन कराकर अपनी पसंदीदा कंपनी में साक्षात्कार दे सकते हैं। इस रोजगार मेले में हायर सेकंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएच डी, बी.ई., बी.टेक. एम.टेक. आदि शैक्षणिक योग्यता वाले युवा भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में लगभग 35 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो विभिन्न विषयों जैसे जीव विज्ञान, जैव रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलोजी, रसायन, भौतिक विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, भूविज्ञान, पर्यावरण, कम्प्यूटर, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, होटल मैनेजमेंट, कला, इतिहास, सामाजिक विज्ञान आदि क्षेत्रों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की नियुक्ति करेगी। इस तरह के रोजगार मेले में जहाँ एक तरफ अधिक संख्या में नियोक्ता कंपनियाँ आती हैं तो वहीं दूसरी ओर बहुत सारे युवा साथी आते हैं जो अपने लिए बेहतर रोजगार खोज रहे होते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं को उनके नजदीकी स्थान पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। देश की प्रगति के लिए युवाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाना आवश्यक है।
डा प्रशांत पुराणिक कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के युवाओं को निःशुल्क रोजगार के अवसर आसानी से सुलभ कराना हमारी प्राथमिकता है।
प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजनों से भारत में बेरोजगारी की समस्या का निराकरण किया जा सकता है। कार्यक्रम के समन्वयक डा. गणपत अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियाँ भाग ले रही हैं। प्रतिकल्पा उत्कर्ष - बृहद रोजगार मेला - 2022 के आयोजक सचिव डॉ. अरविंद शुक्ला एवं डा. शिवी भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों को रोजगार रूपी नई दिशा और मकसद से परिपूर्ण करना है वही दूसरी ओर प्रतिष्ठित कंपनियों को पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना तथा ऐसी कंपनियों का डाटाबेस तैयार किया जाना है, जिनकी आवश्यकता के अनुसार भविष्य में विश्वविद्यालय में डिप्लोमा एवं सर्टीफिकेट कोर्स द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास का सृजन किया जा सके। रोजगार मेला को सह संयोजक डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ल, डॉ. कंचन थूल एवं डॉ. राजेश चौहान ने समस्त विद्यार्थियों एवं युवाओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
इस रोजगार मेले में स्वयं संस्था के निदेशक श्री अभिषेक सोनी जी का सहयोग सराहनीय है।
Comments