व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशिष्ट व्याख्यान 28 अप्रैल को विक्रम विश्वविद्यालय में
35 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी जॉब फेयर में
विक्रम विश्वविद्यालय में युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 28 अप्रैल को होगा। विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) एवं साक्षात्कार के तैयारी हेतु विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय करेंगे। कामयाबी की राह में व्यक्तित्व विकास अहम भूमिका निभाता है। यह व्यक्तित्व लोगों के मन में आपके प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित करता है। किसी कंपनी में जॉब के लिए साक्षात्कार में भी व्यक्तित्व सबसे आवश्यक पैरामीटर है। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्यौन द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2022 को दोपहर 3.30 बजे शलाका दीर्घा सभागार, माधव भवन में ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं साक्षात्कार’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान में विद्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु बायोडाटा निर्माण एवं आवेदन करने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इस व्याख्यान में ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं जो 30 अप्रैल 2022 को मेगा जॉब फेयर प्रतिकल्पा उत्कर्ष में भाग ले रहे हैं। विद्यार्थियों को आत्म जागरूक होना आवश्यक है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट से विद्यार्थी ना केवल भीड़ से अलग दिखता है, बल्कि इसके द्वारा अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय एवं डॉ. गणपत अहिरवार, समन्वयक, मेगा जॉब फेयर ने सभी विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
डॉ. अरविन्द शुक्ला एवं डॉ. शिवि भसीन, आयोजन सचिव, प्रतिकल्पा उत्कर्ष ने बताया कि व्यक्तित्व विकास के व्याख्यान से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व में निखार आता है। गौरतलब है कि प्रतिकल्पा उत्कर्ष कार्यक्रम विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 30 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अभी तक लगभग 35 से अधिक कम्पनियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की गई है। अतः विद्यार्थियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मेगा जॉब फेयर में शामिल होकर इसका लाभ प्राप्त करें।
Comments