व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार की तैयारी को लेकर विशिष्ट व्याख्यान 28 अप्रैल को विक्रम विश्वविद्यालय में
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 2022 को दोपहर 3.30 बजे शलाका दीर्घा सभागार, माधव भवन में होगा। विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) एवं साक्षात्कार के तैयारी हेतु विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय करेंगे। कामयाबी की राह में व्यक्तित्व विकास अहम भूमिका निभाता है। यह व्यक्तित्व लोगों के मन में आपके प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित करता है। किसी कंपनी में जॉब के लिए साक्षात्कार में भी व्यक्तित्व सबसे आवश्यक पैरामीटर है। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्यौन द्वारा ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं साक्षात्कार’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान में विद्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु बायोडाटा निर्माण एवं आवेदन करने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
Comments