प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2022 में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों से मिलेंगे विद्यार्थियों को जॉब अवसर
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को मेगा जॉब फेयर - प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस वृहद् रोजगार उत्सव में विभिन्न विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एसओईटी, देवास रोड, उज्जैन में दिनांक 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 : 00 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे- इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रोबॉयोलॉजी, कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, कला, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एम.बी.ए.) आदि के छात्र - छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले सकते हैं। उत्सव के संरक्षक प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने बताया कि प्रतिकल्पा उत्कर्ष - जॉब फेयर का आयोजन विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने का एक सार्थक प्रयास है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी लगभग बीस कम्पनियों के शामिल होने की संभावना है। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा एवं एस ओ ई टी के निदेशक डॉ गणपत अहिरवार ने जानकारी देते हुए विद्यार्थियों एवं पूर्व छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसमें सह संरक्षक कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, सह समन्वयक डॉ एस के मिश्रा एवं डॉ संदीप तिवारी, संयोजक डॉ गणपत अहिरवार, आयोजन सचिव डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ शिवी भसीन, आयोजन सचिव डॉ ब्रह्मदत्त शुक्ला, सुश्री कंचन थूल, डॉ चित्रलेखा कड़ेल, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ राजेश चौहान, डॉ अरिहंत जैन, डॉ जितेश पोरवाल आदि सहित एसओईटी के समस्त संकाय सदस्य, तकनीकी स्टाफ एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हैं।
Comments